devendra-Fadanvis
File Pic

    Loading

    • देशभर में दंगा कराने का षडयंत्र

    अमरावती. राज्य में विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में हुई हिंसा को लेकर स्पष्ट कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 8 नवंबर के ट्वीट के बाद ही मोर्चे निकले. यह वेल प्लान था. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास माडल इतना ऊंचा है कि अब उनसे मुकाबला करने के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा रही है. उन्होंने मीडिया से कहा कि क्रोनोलाजी समझिए. 

    तो लगाकर दिखाओ प्रतिबंध

    महाविकास आघाड़ी सरकार को खुली चुनौती देते हुए फडणवीस ने यदि शासन में हिम्मत है तो  रजा अकादमी पर महाराष्ट्र में प्रतिबंध लगाकर दिखाए. आशीष शेलार के साझ रजा अकदामी का फोटो सबी ने देखा. क्या मुख्यमंत्री व उनके अन्य मंत्रियों के साथ रजा अकादमी के पदाधिकारियों का फोटो नहीं है, यह दावा भी उन्होंने किया. दंगे का लाभ कांग्रेस को होता है या भाजपा को?, इस प्रश्न पर फडणवीस ने कोई जवाब नहीं दिया.