LPG gas cylinder
File Photo

    Loading

    वर्धा. एक ओर घरेलू सिलेंडर के दाम निरंतर बढ़ते जा रहे है़ं ऐसे में ग्राहकों के बैंक खाते में जमा होनेवाली सब्सिडी की राशि में वृद्धि होने की जरूरत थी़ किंतु सब्सिडी की राशि में लगातार गिरावट हो रही है़ मई माह तक यह राशि केवल 40 रुपए हो जाने के कारण सामान्य ग्राहकों को सिलेंडर खरीदी करना कठिन हो गया है.

    मजबूरी में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सिलेंडर खरीदी करना पड़ रहा है़ किंतु ग्रामीण विभाग में सिलेंडर खरीदी बजट के बाहर होने से चूल्हे जलने लगे है़ं पहले सरकार की ओर से सिलेंडर पर ग्राहकों को सब्सिडी काटकर ही दी जाती थी़ किंतु इसके बाद सरकार ने ग्राहकों को सिलेंडर की सब्सिडी के लिए बैंक खाते शुरू करने को कहा गया़ तब से ग्राहक गैस सिलेंडर पूर्ण कीमत देकर एजेंसी से खरीदी कर रहे है़.

    निरंतर दरवृध्दि से उपभोक्ता परेशान 

    इसके बाद सब्सिडी की राशि बैंक खाता में जमा की जाति है़  पिछले एक वर्ष में सिलेंडर की कीमतों में निरंतर वृद्धि होने से 450 में मिलनेवाला सिलेंडर अब 920 रुपए हो गया है़  जिससे नागरिकों को सब्सिडी बढ़ने की आशा थी़  किंतु सब्सिडी नहीं के बराबर हो गई है.