मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन की चर्चा, CM-DCM के बीच अहम मीटिंग

Loading

मुंबई, नवभारत न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र की राजनीति में कब क्या हो जाए यह कोई नहीं बता सकता. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के बीच बैठक हुई. इस मुलाकात की चर्चा रविवार को पूरे दिन चलती रही. हालांकि तीनों नेताओं के बीच वास्तव में क्या चर्चा हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन अब इस बैठक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस और पवार के बीच हुई बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर विस्तार से चर्चा हुई.

पार्टी में अंदरूनी असंतोष

मौजूदा स्थिति में नवनियुक्त मंत्री को अभी तक किसी भी जिले के पालक मंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी है. चर्चा है कि तीनों नेताओं की ओर से चौथे मंत्रिमंडल का विस्तार कर पार्टी के अंदरूनी असंतोष को दूर करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस विषय को लेकर महाराष्ट्र सरकार की ओर से कब आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आती है. भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार के कई मंत्रियों के पास 2-2 जिलों के संरक्षक मंत्री पद की जिम्मेदारी है. इसके चलते कई मंत्रियों को यह जिम्मेदारी संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है.