
मुंबई: ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब (Anil Parab) को तलब किया है। उन्हें कल (21 जून) को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। बता दें कि, मंत्री अनिल परब को महाराष्ट्र के रत्नागिरी दापोली रिजॉर्ट के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए यह समन जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में अनिल परब के खिलाफ धनशोधन मामला दर्ज किया था। जिसके बाद ईडी ने सात जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। वहीं, परब के घर पर भी तलाशी की गई थी। ईडी ने इस सिलसिले में मई में उनसे कथित रूप से जुड़े लोगों के परिसरों पर भी छापेमारी की थी।
ED summons Shiv Sena leader & Maharasthra Minister Anil Parab in connection with an alleged money laundering case. Asked to appear before the agency tomorrow, June 21
(File pic) pic.twitter.com/F4pfUmZQIL
— ANI (@ANI) June 20, 2022
क्या है पूरा मामला
यह मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरी दापोली रिसॉर्ट निर्माण के दौरान कोस्टल रेगुलेशन जोन से जुड़े नियमों की अनदेखी करने से संबधित है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, इसी सिलसिले में मार्च में हुई छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कुछ संबधित कागजात मिले थे। जिसके अनुसार, परब ने दापोली में 2017 में एक करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी। जिसकी 2019 में रजिस्टर हुई। लेकिन उसके बाद यह जमीन 2020 में 1.10 करोड़ रुपये में सदानंद कदम को बेच दी गई।