leopard, Thane,
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    आरमोरी. पोर्ला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले आरमोरी तहसील के कोजबी में मंगलवार को रात के दौरान तेंदुआ गाव में घुसकर गौशाला में बांधे 2 बछडों को अपना निवाला बनाया. जिससे पशुपालक का 40 हजार का नुकसान हुआ है.

    कोजबी की माया शंभरकर ने अपने घर समीप के गौशाला में हमेशा की तरह 4 से 5 वर्ष के और दुसरे 2 से 3 वर्ष के बछडे बांधे थे. मंगलवार की रात 2 बजे के दौरान तेंदुए ने गाव में घुसकर माया शंभरकर के गौशाला में बांधे दोनों बछडों पर हमला कर मौत के घाट उतारा. सुबह नींद से जगने पर शंभरकर गौशाला में जाकर देखने पर, दोनों बछडे मृत अवस्था में मिले.

    इस घटना की जानकारी पोर्ला वनपरिक्षेत्र कार्यालय को दी गई. बुधवार को सुबह सिर्सी उपक्षेत्र के क्षेत्र सहाय्यक डी. डी. उईके व वनरक्षक एस. के. गजबे ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया. पशुपालक शंभरकर को वनविभाग तत्काल वित्तिय मदद दे, ऐसी मांग नागरिकों ने की है.