File Photo
File Photo

    Loading

    •  कुथेगांव जंगल परिसर की घटना 

    गड़चिरोली. 3 बाघों ने बकरियों के झुंड पर हमला कर 2 बकरियों को अपना आहार बनाने की घटना बुधवार को चामोर्शी तहसील के नियतक्षेत्र कुथेगाव कक्ष क्रमांक 35 में घटी. इसमें पशुपालक किशोर मोतीराम कोवासे व गिरीधर गजानन पोटावी का नुकसान हुआ है. . 

    नामदेव पोटावी व कैलास कोवासे यह दोनो चारवाहे बकरियों का झुंड लेकर जंगल में चराई हेतु गए थे. इस दौरान जंगल में घात लगाकर बैठे करीब 3 बाघों ने बकरियों के झुंड पर हमला किया. इस दौरान 2 बकरियों को अपने शक्तीशाली जबड़े में फंसाकर घने जंगल में ले गए.

    इस दौरान चारवाहे ने तिनों बाघों को देखकर पेड़ों के पिछे छूप गए. उन्होने घटना की जानकारी गांव में आकर दी. जानकारी मिलते ही क्षेत्र साहय्यक विवेकानंद चांदेकर व वनरक्षक एन.बी. गोटा यह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का पंचनामा किया.

    इस समय संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किरण कोवासे उपस्थित थे. मामले की आगे की जांच वनपरिक्षेत्र अधिकारी शिंदे के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहाय्यक विवेकानंद चांदेकर व वनरक्षक एन.बी.गोटा कर रहे है. इस माह की यह निरंतर पांचवी घटना होने से नागरिकों में दहशत का वातावरण है.