बैंक पहुंचने काटना पड़ रहा 30 किमी का चक्कर, येनापूर में बैंक शाखा शुरू करे

    Loading

    चामोर्शी. तहसील के आंतरराज्य मार्ग पर स्थित येनापुर में एक ही बैंक की शाखा होने से इस बैंक पर अधिक का बोझा गिर रहा है. यहां समय पर काम न होने के कारण कुछ ग्राहकों को चामोर्शी, आष्टी में 30 किमी का चक्कर काटकर बैंक में जाना पड़ रहा है. बैंक ग्राहकों को होनेवाली परेशानी ध्यान में लेते हुए यहां जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की शाखा स्थापित करे, ऐसी मांग ग्रामसवांद सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बैंक के अध्यक्ष प्रंचीत पोरेडीवार  की भेट लेकर ज्ञापन द्वारा की है. 

    येनापुर परिसर में जैरामपुर, मुधीली रिठ, गणपूर, रयतवारी, लक्ष्मणपुर, अड्याल, दुर्गापूर, कोनसरी आदि गावों का समावेश होता है. इस जगह सरकारी आश्रम शाला, पुलिस मदद केंद्र, हायस्कुल, प्राथमिक शाला आदि सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय है. सहकारी संस्था भी होकर अनेक सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय का अनुदान, कर्मचारी पगार बैंक खाते से होते है.

    यहां सिर्फ बैंक ऑफ इंडिया शाखा की सुविधा है. मात्र यह परिसर बड़ा होने से बैंक खातेदारों की संख्या अधिक है. जिससे इस बैंक पर अधिक बोझा गिरता है. जिससे नागरिकों का काम समय पर नहीं हो पाता है. उसके लिए अनेक तरह के कार्य हेतु नागरिकों को हमेशा चामोर्शी, आष्टी  में 30 किमी की दूरी तय कर जाना पड़ता है. हमेशा काम  के लिए जाना काफी दिक्कतोभरा होता है.

    यहां सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए हमेशा ही पहल की गई. मात्र सफलता हासिल नहीं हुई. सहकारी बैंक प्रशासन इस क्षेत्र का विचार कर बैंक की स्थापना कर इस परिसर के व्यावसायिक, किसान, ज्येष्ठ नागरिक व आम जनता को राहत दिलाए, ऐसी मांग ज्ञापन से की गई. इस समय बैंक के अध्यक्ष प्रंचीत पोरेड्डीवार ने आनेवाले 2 माह में बैंक की मांग पूर्ण की जाएगी, ऐसा आश्वासन प्रतिनिधिमंड़ल को दिया. इस समय बैंक के उपाध्यक्ष श्रीहरी भंडारीवार, मानद सचिव अनंत सालवे, संचालक बंडू येलावार उपस्थित थे.

    ज्ञापन सौंपते समय पंस सभापती भाऊराव डोर्लीकर, ग्रामसंवाद संघ के तहसील अध्यक्ष नीलकंठ निखाडे, सचिव भैयाजी वाढई, पंस सदस्य विनोद मडावी, उपाध्यक्ष सुधाकर गदे, अश्विनी कुमरे, अड्याल के सरपंच विजय मेश्राम, वायगाव के सरपंच माला मेश्राम, मुधोली तुकुम के उपसरपंच दिलीप वर्धलवार, शशिकांत देवतले, जैरामुर की सरपंच दीपाली सोयाम,  कोनसरी के सरपंच श्रीकांत पावले, सरपंच शकुंतला डाकोरे, मंगलदास आत्राम उपस्थित थे.