कुरखेड़ा में कांग्रेसी उतरे सड़क पर, महंगाई के खिलाफ की नारेबाजी

    Loading

    कुरखेड़ा. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार स्थापन हुई. लेकिन केंद्र सरकार हरेक योजना चलाने में विफल हो गयी है. देश के जीडीपी में काफी तेजी से गिरावट होकर बेरोजगारी से युवाओं में निराशा छायी हुई है. प्रत्येक वस्तुओं के दाम आसमान छूने के बाद भी केंद्र सरकार अपनी पीट थपथपा रही है.

    जिसके कारण केंद्र सरकार की नाकामयाबी आम लोगों को बताने के लिये कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाड़े के नेतृत्व में कुरखेड़ा में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क उतरकर महंगाई के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

    शहर अंतर्गत सड़कों से निकाली जनजागृति रैली

    पिछले दो वर्ष तक कोरोना संक्रमण के चलते आमजनों का जीना मुश्किल हो गया था. लेकिन कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद आम नागरिक महंगाई की मार झेल रहे है. वर्तमान स्थिति में पेट्रोल, डिजल और जीवनाश्यक वस्तुओं के दाम बढऩे के कारण लोगों पर वित्तीय संकट से गुजरना पड़ रहा है.

    जिससे आम नागरिकों को जागृत करने के लिये कांग्रेस ने जनजागृति अभियान शुरू किया है. इस बीच कुरखेड़ा शहर के मुख्य चौक समेत अंतर्गत सड़कों ने जनजागृति रैली निकालकर नागरिकों को जागृत करने का प्रयास किया गया. 

    आंदोलन में यह थे उपस्थित

    कुरखेड़ा में शहर में कांग्रेस की विशाल रैली निकाली गई. जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाड़े, कांग्रेस के जिला प्रभारी डा. एन. डी. किरसान, पूर्व विधायक आनंदराव गेडाम, डा. नितिन कोडवते, अनुसूचित जाति सेल के जिलाध्यक्ष रजनीकांत मोटघरे, पूर्व जिप उपाध्यक्ष जीवन नाट, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष जयंत हरडे, युकां के तहसील अध्यक्ष गिरीधर तितराम, पिंटू बावणे, जिप सदस्य प्रभाकर तुलावी, जिप सदस्य प्रल्हाद कराड़े, पसं उपसभापति श्रीराम दुग्गा, पूर्व जिप सदस्य नंदु नरोटे, पूर्व नगराध्यक्ष आशा तुलावी, जयश्री धाबेकर, उसमान खान, आसीफ शेख, सुदाम मोटवानी, मिलिंद खोबरागड़े, सुनिल चटगुलवार, दिवाकर मिसार, सिंध तितिरमारे, आनंदराव जांभुलकर, मनोहर लांजेवार, बबलु शेख समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.