Worker troubled by unemployment commits suicide

Loading

चामोर्शी: तहसील मुख्यालय के समिप होनेवाले कुरूड में किसान ने किटनाशक प्राशन करने पर उसे उपचार हेतु गडचिरोली के अस्पताल में दाखिल किया गया था. मात्र उपचार के दौरान उनकी 16 दिसंबर को मृत्यू हुई. इस संदर्भ की रिपोर्ट गडचिरोली पुलिस ने 20 दिसंबर को चामोर्शी पुलिस थाने को भेजी है. मृतक किसान का नाम रामदास रावजी दुधबावरे (65) है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदास दुधबावरे यह हमेशा की तरह 16 दिसंबर को खेतों में कार्य करने के लिए गया था. मात्र शाम होने के बावजूद वे घर नहीं लौटे. जिससे घर के सदस्यों ने उसकी खेाज करने के लिए खेत में पहुचने पर वह किटनाशक प्राशक किए अवस्था में पाया गया. उसे उपचार हेतु चामोर्शी के उपजिला अस्पताल में रेफर किया गया. मात्र समय पर उपचार न मिलने से उसे गडचिरोली के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया. उनका उपचार के दौरान मृत्यू हुआ. उसका मृत्यू गडचिरोली में होने से गडचिरोली पुलिस ने मर्ग दाखिल किया. उक्त रिपोर्ट रविवार को चामोर्शी पुलिस को प्राप्त होने से प्रभारी अधिकारी नागनाथ पाटील इनके मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक निशा खोब्रागडे, पुलिस हवालदार जोगेश्वर वाकुडकर यह घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. आत्महत्या का कारण पतां नहीं चल पाया है.