पहली बारिश ने रोकी लोगों की राह, कम उचाई वाले पुलिया से यातायात प्रभावित

    Loading

    गड़चिरोली. आरमोरी तहसील के कुलकुली व तुलतुली इन गांवों के बीचोबीच कम उंचाईवाले पुलिया से पहली ही बारिश का पानी बहने से यह मार्ग की यातायात प्रभावित हो गयी थी. 

    अंगारा व कुलकुली सह परिसर के नागरिक तहसील मुख्यालय में प्रतिदिन आवागमन करते है. लेकिन बीच मार्ग पर छोटे कद वाला पुलिया होने से बारिश के दिनों में बाढ़ की स्थिति निर्माण हो जाती है. जिससे नागरिकों को अपनी जान मुठ्ठी में लेकर सफर करना पड़ता है. ऐसे में इस क्षेत्र में बारिश होने के कारण छोटे कदवाले पुलिया के उपर से बारिश का पानी बहने लगा.

    जिसके कारण इस मार्ग की यातायात करीब 2 घंटे तक प्रभावित हो गयी थी. दो घंटों बाद पुलिया के निचे पानी आने से यातायात पूर्ववत शुरू हो गयी. पिछले अनेक वर्षाे से उक्त पुलिया की उंचाई बढ़ाने की मांग निरंतर की जा रही है. लेकिन सरकार व प्रशासन की उदासिनता के चलते अब तक पुलिया की उंचाई नहीं बढ़ाई गयी. जिसके कारण क्षेत्र के नागरिकों में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है.