paddy centers
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. जिले के किसानों को समर्थन मुल्य का लाभ मिले, इस उद्देश से बगैर आदिवासी क्षेत्र में महाराष्ट्र स्टेट को-ऑप. मार्केटिंग फेडरेशन के मार्फ 18, आदिवासी क्षेत्र में महाराष्ट्र राज्य सहकारी आदिवासी विकास महामंड़ल मर्या. के मार्फत 56 व उप प्रादेशिक प्रबंधक (उच्च श्रेणी), अहेरी के 39 ऐसे कुल 113 धान खरीदी केंद्रे शुरू करने के लिए जिलाधिकारी ने मान्यता दी हे. जिससे इन सभी केंद्र पर धान खरीदी शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर है. 

    तहसील निहाय आविका खरीदी केंद्र

    कोरची तहसील के कोरची, मसेली, बेतकाठी, मर्केकसा, कोटगुल, बेड़गाव, चर्वीदंड, बोरी, कोटरा, कुरखेडा तहसील के रामगड़, येंगलखेडा, मालेवाडा, कुरखेडा, कढोली, आंधली, पलसगड, गोठणगांव, गेवर्धा, देऊलगांव, सोनसरी, खरकाडा, नान्ही, उराडी, अंगारा, आरमोरी तहसील के देलनवाडी, दवेडी, कुरुंडीमाल, देसाईगंज तहसील के  पिंपलगांव,  गड़चिरोली तहसील के मौशीखांब, पोटेगांव, चांदाळा, धानोरा तहसील के धानोरा, मुरुमगांव, रांगी, दुधमाला, कारवाफा, मोहगाव, मोहली, सोडे, चातगाव, गट्टा, येरकड, सावरगाव, सुरसुंडी, चामोर्शी तहसील के घोट, मक्केपल्ली, गुंडापल्ली, भाडभिडी, सोनापूर, आमगाव, मार्कंडा, पावीमुरांडा, रेगडी, गिलगाव, अहेरी उपप्रादेशिक आविका महामंड़ल अंतर्गत अहेरी तहसील के अहेरी, बोरी, कमलापूर, वेलगुर, इंदाराम, उमापुर, आलापल्ली, पेरमिल्ली, जिमलगठ्ठा, देचलीपेठा, सिरोंचा तहसील के असरअल्ली, अमरादी, अंकिसा, वडधम, जाफ्राबाद, सिरोंचा, झिंगानुर, रोमपल्ली, बामणी, विठ्ठलरावपेठा, पेंटीपाका, एटापल्ली  तहसील के एटापल्ली, गट्टा, तोडसा, घोटसुर, कसनसूर, जारावंडी, गेंदा, कोठमी, हालेवारा, उडेरा(बुर्गी), हेडरी, मुलचेरा तहसील के लगाम, मुलचेरा, भामरागड तहसील के भामरागड, लाहेरी, ताडगाव, कोठी, मन्नेराजाराम केंद्र का समावेश है.

    तहसील निहाय फेडरेशन केंद्र

     महाराष्ट्र स्टेट को-ऑप. मार्केटींग फेडरेशन, गड़चिरोली (बगैर आदिवासी क्षेत्र के लिए) चामोर्शी तहसील सहकारी खरीदी बिक्री, सुभाषग्राम, येनापूर, कृषी औद्योगिक सहकारी खरीदी बिक्री तथा प्रक्रिया संस्था कुरखेड़ा (ता.गडचिरोली) मुलचेरा, विवेकानंदपुर, मथुरानगर, सुंदरनगर, कुनघाडा, गणपुर, आष्टी, आरमोरी सहकारी किसान खरीदी बिक्री संस्था, वैरागड, वडधा (बोरी), तहसील सहकारी खरीदी बिक्री वडसा, कोरेगाव (चोप), घोट, अमिर्झा, बोदली का समावेश है. 

    धान खरीदी के दाम

    समर्थनमुल्य योजना अंतर्गत धान खरीदी के दाम यह  ‘अ’ दर्जे के धान के लिए प्रति क्विंटल 1960 रूपये व साधारण धान के लिए प्रति क्विंटल 1940 रूपये ऐसे दाम सरकार ने निश्चित किए है. वर्तमान स्थिती में प्रती हेक्टेयर 24.03 क्विंटल धान उत्पादकता निश्चत की गई है. 

    सातबारा, बैंक खाता ब्यौरा देने टाले -जिलाधिकारी

    धान बिक्री के लिए किसानों ने उनके केंद्र पर ऑनलाईन पंजीयन (एनईएमएल पर) करना आवश्यक है. वहीं वनाधिकार धारणाधिर होनेवाले किसानों की 31 दिसंबर तक पोर्टल पर पंजीयन करने संदर्भ में ध्यान रखे. धान उत्पादक किसान किसी भी निजी व्यापारी/ दलाल / मध्यस्थों की मदद न लेते हुए सिधे सरकारी खरीदी केंद्र पर धान की बिक्री करे, किसान अगर खुले बाजार में धान की बिक्री करने पर उन्हे शुरू वर्ष का नमुना 7/12 व बैंक खाते का ब्यौरा देना टाले ऐसा आह्वान जिलाधिकारी संजय मीणा ने किया है.