Suspended police inspector Khandve assaulted citizens

Loading

गड़चिरोली. चामोर्शी थाने के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे ने  ग्रामीण क्षेत्र में कुछ लोगों को भी पीटा. उन्होने बताया कि, वह अब तक शिकायत दर्ज कराने के लिए सामने नहीं आए हैं. पत्रपरिषद में भाऊराव कुमरे (पविमुरंडा), राम सिंह राठौड़ (रावणपल्ली), मोहन मोहुरले (मुरमुरी), मोरेश्वर कुनघड़कर (नवतला), अंकेश शेंडे (मुरमुरी), सीताराम पाड़ा (मुटनूर), किशोर कुंगघड़कर (भद्भिदी), अंकेश मेश्राम (जोगना), अश्विन रायसीदम (पविमुरंडा), भूषण दहेलकर (पोकुर्डी) आदि लोगो ने अपनी आपबीत्ती बतायी.

उन्होने बताया की, हम 20 अप्रैल की सुबह एक वाहन से कागजनगर होते हुए कालेश्वर जा रहे थे. लेकिन स्टेट बैंक के पास गश्त पर निकले खांडवे ने अतुल गन्यारपवार के  आदमी होने का शक होने पर रोका और पीटा। इसके बाद वे उसे थाने ले गए. उन्होंने वहां गन्यारपवार को भी हमारे साथ बुलाकर पीटा. लेकिन शिकायत करने पर किसी भी अपराध में फंसाने की धमकी खांडवेने दी थी. ऐसा आरोप ग्रामीणों ने किया.