Doctors
File Photo

    Loading

    • सार्वजनीक स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण निर्णय

    गड़चिरोली. राज्य के 16 आदिवासी बहूल जिले के उड़नदस्ते के मानसेवी वैद्यकीय अधिकारियों के मानधन में 16 हजार रूपयों की वृद्धि किए जाने का निर्णय सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. जिससे मानसेवी वैद्यकीय अधिकारी वेतन 24 हजार से सिधे 40 हजार पर होनेवाला है. इस निर्णय के कारण जिले में कार्यरत वैद्यकीय अधिकारियों में आनंद व्यक्त हो रहा है. 

    वर्ष 1995 में शुरू किए गए नवसंजिवनी कार्यक्रम अंतर्गत राज्य में  281 उड़नदस्ते स्थापित किए गए है. इसमें बी.ए.एम.एस. स्नातकोत्तर मानसेवी वैद्यकीय अधिकारियों का समावेश होकर उन्हे इससे पूर्व 24 हजार रूपये इतना मानधन दिया जा रहा था. किंतू व्यापक प्रतिकुल स्थिती में सेवा दिए जानेवाले मानसेवी वैद्यकीय अधिकारियों के लिए यह मानधन अल्प साबित हो रहा था.

    जिससे उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त हो रही थी. अनेक बार सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने आदिवासी बहुल जिले के उडनदस्ते के मानसेवी स्वास्थ्य अधिकारी के मानधन में 16 हजार की वृद्धि की है. जिससे इस पद का एकत्रित मानधन बढ़कर 40 हजार हुआ है. जिले में भी अनेक मानसेवरुपये एवढे झाले आहे. 

    रिक्त पदो के लिए साक्षात्कार

    जिले में अनेक मानसेवी स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए माह के प्रथम व तिसरे सोमवार को सक्षात्कार लिया जानेवलाा है. जिले में कुल 54 उड़नदस्ते होकर उसमें से कम मानधन के कारण अनेक पद रिक्त है. सरकार के नए नियमों के अनुसार मानधन में वृद्धि होने से मानसेवी वैद्यकीय अधकारी पद पर आवेदन करने के इच्छूक जिला पिरषद में आवेदन कर साक्षात्कार हेतु उपस्थित रहे, ऐसा आह्वान जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया है.