File Photo

Loading

गड़चिरोली. गांव से सटे जंगल परिसर में चरने गए 2 बैलों पर बाघ ने हमला कर उन्हे घायल करने की घटना आरमोरी तहसील के बोरीचक में 30 मई को सुबह 9 बजे के दौरान घटी. यह बैल लक्ष्मण बावणे व ईश्वर राऊत के मालिकाना है. 

बोरी के बावणे व राऊत के मालिकाना बैल हमेशा की तरह चरने हेतु गांव समिपस्य जंगल परिसर में गए थे. जंगलों में घात लगाकर बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दोनों बैलों को घायल किया. दोनों बैल बाघ के चंगुल से जैसे जैसे छूटे. और घट लौटे. मालिकों ने बैलों का निरीक्षण करने पर उनके गर्दन व गले तथा पेट पर घांव दिखाई दिए.

इस संदर्भ की जानकारी सिर्सी के क्षेत्र सहाय्यक डी. डी. उईके को दी गई. उन्होने पशुपालकों के घर भेट देकर निरीक्षण करने पर, बाघ द्वारा हमला करने के निशान दिखाई दिए. आगामी दिनों में खेती का सीजन आरंभ होनेवाला है. ऐसे में किसानों के बैल घायल होने से किसानों के समक्ष संकट निर्माण हुआ है. खासकर बिते वर्ष इसी गांव के एक व्यक्ति की बाघ ने जान ली थी. नुकसानग्रस्त पशुपालकों को तत्काल वनविभाग वित्तीय मदद देने की मांग हो रही है.