Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    गड़चिरोली. जिले में आज 9 फरवरी को पूर्व बीमारी होनेवाले 2 लोगों की कोरोना से मृत्यू हुई. जिससे अब तक जिले में कुल 765 लोगों की मृत्यू कोरोना के चलते हुई है. 

    आज 2 मृत्यू में गड़चिरोली तहसील मुरखला के 56 वर्षीय महिला का समावेश है. वह शुगर व उच्च रक्तदाब इस बीमारी से पिडीत थी. तथा चंद्रपूर जिले के सावली तहसील के 70 वर्षीय पुरुष निमोनिया व कोविड बीमारी से पिडीत था. जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 94.95 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 2.95 प्रश व मृत्यू दर 2.10 प्रश हुआ है. 

    दिन भर में 118 बाधित

    जिले में आज 834 कोरोना जांच की गई. उनमें से 118 नए कोरोना बाधित मिले. जिससे जिले के कुल बाधितों की संख्या 36353 पर पहुंची है. आज के नए बाधितों में गड़चिरोली तहसील के 25, अहेरी 4, आरमोरी 2, भामरागड 42, चामोर्शी 12, धानोरा 15, एटापल्ली 10, मुलचेरा 2, कोरची 1, कुरखेडा 1 और वडसा तहसील के 4 लोगों का समावेश है. वर्तमान स्थिती में 1071 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. 

    157 लोगों ने जीती कोरोना से जंग 

    जिले में आज 157 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिससे अब तक जिले के कोरोनामुक्त होनेवाली संख्या 34517 पर पहुंची है. आज कोरोनामुक्त होनेवाले मरीजों में गड़चिरोली तहसील के 59, अहेरी 11, आरमोरी 1, भामरागड 10, चामोर्शी 32, धानोरा 5, एटापल्ली 2, मुलचेरा 4, सिरोंचा 8, कोरची 3, कुरखेडा 11 और वडसा तहसील के 11 लोगों का समावेश है.