76.11% polling for 25 grampans, fate of 70 sarpanches and 388 members sealed in EVMs

    Loading

    • दो ग्रापं के चुनाव हुए निर्विरोध

    गड़चिरोली. गड़चिरोली जिले की 10 तहसीलों के 27 ग्रापं के लिये चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की गई थी. जिसमें रविवार को प्रत्यक्ष रूप में मतदान की प्रक्रिया ली गई. विशेषत: 27 में से दो ग्रापं के सरपंच व सदस्य निर्विरोध चुने गये है. जिनमें कोरची तहसील के बोगाटोला और धानोरा तहसील के नवरगांव ग्रापं का समावेश है. 

    रविवार को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक 25 ग्राम पंचायतों में ही मतदान की प्रक्रिया ली गई. मतदान प्रक्रिया में 15 हजार 559 महिला व 16 हजार 035 ऐसे कुल 31 हजार 594 मतदाताओं में से 11 हजार 805 महिला व 12 हजार 240 पुरूष ऐसे कुल 24 हजार 045 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिससे मतदान की फिसदी 76.11 प्रश होने की जानकारी चुनाव विभाग से मिली है. मतदान की प्रक्रिया के बाद 25 ग्रापं के 70 सरपंच और 388 सदस्यों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है. 

    116 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान 

    रविवार को संपन्न हुए आम चुनाव में कोरची तहसील के 1, कुरखेड़ा 2, देसाईगंज 1, आरमोरी 2, गड़चिरोली 2, धानोरा 4, चामोर्शी 4, अहेरी 3, एटापल्ली 1 और सिरोंचा तहसील के 7 ग्रापं में मतदान की प्रक्रिया आयोजित की गई थी. लेकिन दो ग्रापं में सरपंच समेत सदस्य निर्विरोध चुने जाने के कारण 25 ग्राम पंचायतों में की मतदान की प्रक्रिया ली गई है. वहीं मतदान के लिये 116 मतदान केंद्र तैयार किये थे. जिनमें मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 

    दुर्गम क्षेत्र में पुलिस विभाग का तगड़ा बंदोबस्त 

    गड़चिरोली यह जिला नक्सलग्रस्त और आदिवासी बहुल होने के कारण दुर्गम क्षेत्र में चुनाव के दौरान पुलिस विभाग द्वारा तगड़ा बंदोबस्त रखा जाता है. रविवार को भी जिले के दुर्गम और अतिदुर्गम क्षेत्र में बसे ग्रापं के मतदान केंद्रों पर नक्सली किसी भी तरह की हिसंक घटना को अंजाम न दे, इसलिये पुलिस विभाग द्वारा मतदान केंद्र परिसर में तगड़ा बंदोबस्त रखा गया था. जिसके कारण रविवार को दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शांतीपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. 

    तहसील वार मतदान की फिसदी

    रविवार को जिले के 25 ग्रापं में हुए मतदान के बाद चुनाव विभाग द्वारा तहसील निहाय मतदान की फिसदी घोषित की गई है. जिसमें कुरखेड़ा तहसील में 82.45 फिसदी मतदान हुआ है. वहीं देसाईगंज 77.71 प्रश, आरमोरी 82.32 प्रश, गड़चिरोली 82.77 प्रश, धानोरा 71.42 प्रश, चामोर्शी 82.20 प्रश, अहेरी 79.17 प्रश, एटापल्ली 67.13 प्रश और सिरोंचा तहसील में 70.58 फिसदी मतदान होकर संपूर्ण ग्रापं की मतदान की फिसदी 76.11 प्रश रही है.