गड़चिरोली की रितीका करेगी इस्त्रों की सफर, नोबेल सायन्स टैलेंट सर्च परीक्षा में सफलता

    Loading

    गड़चिरोली. नोबेल फाऊंडेशन, भरारी फाऊंडेशन व नोबेल विज्ञान प्रसारक बहुउद्देशीय संस्था जलगाव व्दारा आयोजित नोबेल सायन्स टैलेंट सर्च परीक्षा 2021 का अंतिम नतिजा हाल ही में घोषित हुआ. इसमें गडचिरोली के वसंत विद्यालय की छात्रा रितीका सुधीर गोहणे की इस्त्रो सफर के लिए चयन हुआ है. 

    नोबेल सायन्स टैलेंट सर्च परीक्षा यह  महाराष्ट्र के विज्ञान व संशोधन क्षेत्र में बच्चों को पहंचान देनेवाली अभिनव लिखित परीक्षा है. यह परीक्षा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के छात्रों को भारतीय अवकाश संशोधन संस्था (इस्त्रो), आयआयटी, आयआयएम अहमदाबाद जैसे उच्च शिक्षा संस्था व संशोधन संस्था का निशुल्क सफर होती है. वर्ष 2021 में इस परीक्षा में कक्षा 5 से 7, 8 से 10 व 11 से 12 इस 3 गुट में सम्पूर्ण राज्य के 5900 छात्र समाविष्ट हुए. राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर पूर्व परीक्षा, अॅडव्हॉन्स परीक्षा व मुलाखत द्वारा अंतिम 53 छात्रों की इस्त्रो सफर के लिए चयन किया गया. 

    विदर्भ के 4 छात्रों में रितीका का समावेश

    इस परीक्षा में विदर्भ के केवल 4 छात्रों का अंतिम चयन हुआ है. जिसमें गडचिरोली जैसे आदिवासीबहूल जिले के वसंत विद्यालय गडचिरोली की छात्रा रितीका सुधीर गोहणे इस एकमात्र छात्रा का सहभाग है. कोरोना निर्बंध हटाने के बाद सफर का आयोजन किया जानेवाला है. 2022 की नोबेल सायन्स टैलेंट सर्च परीक्षा पंजीयन 12 जनवरी से शुरू होनेवाली है.

    जिले के ज्यादा से ज्यादा छात्र पंजीयन करे, ऐसा आह्वान संस्था के प्रमुख जयदीप पाटील ने किया है. रितीका ने अपने सफलता का श्रेय स्कुल के प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षकवृंदों ने दिया है. इस सफलता संदर्भ में चांदा शिक्षा मंडल के अध्यक्ष अशोकसिंह ठाकूर, उपाध्यक्ष सुरेश सावकार पोरेड्डीवार, प्रधानाध्यापक शेमदेव चाफले तथा सभी शिक्षकवृंदों ने अभिनंदन किया है.