फाइल फोटो
फाइल फोटो

Loading

गढ़चिरौली: पुलिस (Maharashtra Police) ने महाराष्ट्र (Maharashtra News) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) के एक जंगल में जमीन के नीचे नक्सलियों द्वारा प्रेशर कुकर में छिपाकर रखा गया दो किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सूचना मिली थी कि कुरखेड़ा तालुका के अंतर्गत गोंडरी जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान छिपाकर रखा है, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को इलाके में तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान दस्ते को जमीन के दो फीट नीचे छिपाकर रखे गए प्रेशर कुकर में दो किलोग्राम विस्फोटक मिला। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।

(एजेंसी)