MP Ashok nete

Loading

गड़चिरोली. पुणे के जाधवर ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा संसद में राज्य के विभिन्न क्षेत्र के मान्यवरों को सम्मानित किया गया. जिसमें गडचिरोली-चिमूर लोस क्षेत्र के सांसद तथा भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक नेते को आदर्श सांसद के रूप में सम्मानित किया गया. बता दें कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी की अध्यक्षता में इस युवा संसद का उद्घाटन किया गया.

इस सत्कार कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत, पूर्व सांसद विकास महात्मे, जाधवर ग्रुप के संस्थापक प्राचार्य डा. सुधाकर जाधवर, आदर्श सरपंच भास्कर पेरे पाटील, पूर्व महापौर दतात्रय धनकवडे, पार्षद गणेश बिडकर, कार्यक्रम के आयोजक एड. शार्दुल जाधवर उपस्थित थे. तीन सत्र में हुए इस युवा संसद में सामाजिक आंदोलन और युवक, सशक्त युवा, सशक्त राजनीति, सशक्त भारत, भारतीय राजनीति के 75 वर्ष – कितना नैतिक, कितना अनैतिक? इन तीन विषयों पर मंथन किया गया.

इस समय सांसद अशोक नेते ने युवाओं को अच्छे कार्य करने के लिये अच्छा ध्येय रखने के लिये मार्गदर्शन किया. गडचिरोली जैसे दुर्गम क्षेत्र में विपरित परिस्थिति में भी और 750 किमी दूरी पर विस्तारीत लोकसभा क्षेत्र में सभी से संपर्क रखने हुए अनेक समस्या निर्माण होती है. बावजूद इसके इस क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर प्रयास करने की बात उन्होंने कही. साथ ही सम्मान के लिये आयोजकों का आभार व्यक्त किया.