5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गडचिरोली आएंगी, सांसद अशोक नेते ने दी जानकारी

Loading

गड़चिरोली. गोंड़वाना विश्वविद्यालय गड़चिरोली में आयोजित होनेवाले प्रशासकीय इमारत का शिलान्यास व दीक्षांत समारोह में उपस्थिती दर्शाने की बिनती सांसद अशोक नेते ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात कर की थी.

इस समय गोंडवाना विवि के कुलगुरू डा. प्रशांत बोकारे भी उनके साथ उपस्थित थे. जिसके तहत महामहिम राष्ट्रपती द्रोपदी मुर्मू जी यह 5 जुलाई को गोंडवाना विश्वविद्यालय में सरकारी इमारत के भूमिपूजन व दीक्षांत समारोह में आनेवाली है. ऐसी जानकारी सांसद अशोक नेते के जनसंपर्क कार्यालय ने दी है.

स्वाधिनता के 75 वर्षो में गड़चिरोली जैसे आदिवासी बहुल, आकांक्षीत, नक्सल प्रभावित जिले में प्रथम बार राष्ट्रपति आनेवाली है. इस घटना के साक्षी बनने के लिए अधिक संख्या में उपस्थत रहे, ऐसा आह्वान सांसद अशोक नेते ने किया है.