pushkar mela

    Loading

    •  विभिन्न राजनेताओं ने भी की शिरकत 

    गडचिरोली. जिले के सिरोंचा में प्राणहिता नदीतट पर 12 वर्षो में आयोजित होनेवाला पुष्कर महाकुंभ मेला शुरू है. बिते 11 दिनों से चल रहे इस पुष्कर मेले में महाराष्ट्र के साथ ही समिपी तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक आदि राज्यों से लाखों श्रद्धालु पहुंचकर पवित्र प्राणहिता नदी में आस्था की डूबकी लगाई. 12 दिनों तक चलनेवाले पुष्कर मेले 13 अप्रैल को प्रारंभ हुआ था. रविवार 24 अप्रैल को इस भव्यदिव्य मेले का समापन होनेवाला है.

    जिसके चलते अंतिम दिन भी श्रद्धालुओं भारी भीड रहने का अनुमान जताया जा रहा है. मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पुरी व्यवस्था की गई है. बतां दे कि, पुष्कर मेले में अनेक राजनेताओं भी शिरकत कर पुजाअर्चना की है. प्राणहिता के तट पर 12 वर्षो में एक बार लगनेवाले पुष्कर मेले के आखरी दिन काफी अहम रहनेवाला है. जिस कारण श्रद्धालुओं के जत्थे अंतिम दिन पवित्र स्नान हेतु पहुचने की बात कहीं जा रही है. 

    दिन ब दिन बढ़ती रही भीड 

    सिरोंचा में शुरू पुष्कर मेले में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं ने उपस्थिती दर्शायी है. कुंभमेले के चलते विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई है. मेले के शुरू से लेकर अबतक दिन ब दिन श्रद्धालुओं की भीड बढ़ती दिखाई दे रही है. मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा विभिन्न सुविधाएं सिरोंचा के दोनों घाटों पर निर्माण की गई. पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रयासों से घाटों का विकास किया गया. श्रद्धालुओं को कडी धूप के बचाने हेतु छांव निर्माण की गई. आवागमन हेतु सड़क, शौचालय की व्यवस्था की गई. 

    अनेक राजनेताओं ने दी भेट

    सिरोंचा में आयोजित पुष्कर मेले में अनेक राजनेताओं ने हाजिरी लगाकर पुजाअर्चना की. पुष्कर के प्रथम दिन पालकमंत्री एकनाथ शिंदे पुजाअर्चना कर मेले का शुभारंभ किया. इसके पश्चात स्थानीय राजनेताओं ने भी भेट दी. वहीं 23 अप्रैल को मेले के 11 वें दिन राज्य के विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस, सांसद अशोक नेते, विधायक रामदास आंबटकर, पूर्व जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार, पूर्व विधायक दीपक आत्राम इनके साथ जिले के महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे.

    विरोधी दल नेता फडणवीस ने की पुजा 

    इस दौरान इस पुष्कर मेले में आज 11 वें दिन राज्य के विरोधी दल के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्कर मेले में उपस्थित रहकर विधिवत पुजा की. इस समय सिरोंचा के पुरोहित व्यंकटरमण कोमेरा ने पौराहित्य किया. इसके पश्चात उनके हाथों पुष्कर मेले में आयोजित स्वास्थ्य महाशिविर का उद्घाटन किया गया. इस समय सांसद अशोक नेते, विप सदस्य रामदास आंबटकर, जिला महामंत्री रविंद्र ओल्लालवार, भाजपा जिला सचिव संदीप राचर्लावार, संदीप कोरेत उपस्थित थे. 

    मेरा जनम हुआ सार्थक : फडणवीस

    विरोधी दल नेता देवेंद्र फडणवीस ने दक्षिण के काशी के रूप में परिचित कालेश्वर-मुक्तेश्वर देवस्थान को भेट देकर विधिवत पुजाअर्चना की. इस दौरान देवस्थान ट्रस्ट कमेटी की ओर से उनका शाला व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस दौरान संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहां कि, राज्य की सरकार अहंकारी सरकार है. इस अहंकाररूपी राक्षक का हम जल्द वध कर रामराज्य स्थापित करेंगे. ऐसे अहंकारी तथा भ्रष्टाचारी सरकार को जनता सबक सिखाऐगी. उन्हे सद्बुद्धी दे, ऐसा मै महादेव से प्रार्थना करता हु. दक्षिण की काशी समझे जानेवाले कालेश्वर में आकर मेरा जनम सार्थक हुआ है, ऐसी बात भी इस समय फडणवीस ने कहीं. इस दौरान पुलिस का कडा बंदोबस्त रखा गया था.