पिछले घटक को साथ लेकर राज्य विकास के मार्ग पर, राज्यमंत्री डॉ. राजेंद्र पाटिल यड्रावकर का प्रतिपादन

Rendering , Minister of State Dr. Rajendra Patil Yadravkar , path of state development , taking the previous component along

    Loading

    गड़चिरोली. प्रत्येक पिछड़े घटक को साथ लेकर राज्य विकास के मार्ग पर है. गड़चिरोली जैसे दुर्गम क्षेत्र  में भी विकास की गंगा बहने को शुरूआत हो गयी है. गड़चिरोली जिले के स्थापना से लेकर अब तक अनेक चुनौती का सामना करने के साथ ही जिले में विकासकार्य किए जा रहे है. राज्य के सभी पिछड़े घटक को साथ लेकर राज्य विकास की ओर बढ़ रहा है.

    इसके लिये सामाजिक न्याय व विशेष सहाय विभाग के जरिये सभी नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार मदद कर रही है. ऐसी बात राज्यमंत्री डा. राजेंद्र पाटिल यड्रावकर ने कही. इस समय महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी हुतात्मा को आदरांजली देकर महाराष्ट्र दिवस व कामगार दिवस की शुभकामनाएं दी.

    महाराष्ट्र दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में वह बोल रहे थे. इस समय मृद व जलसंधारण विभाग के सचिव डा. दिलीप पांढरपट्टे, प्रभारी जिलाधिश धनाजी पाटिल, जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधिक्षक समीर शेख, अपर पुलिस अधिक्षक सोमय मुंडे, अपर पुलिस अधिक्षक अनुज तारे, निवासी उपजिलाधिश समाधान शेंडगे आदि उपस्थित थे. 

    ग्रामसभा के साथ हुआ करार से जिला विकास की दिशा में: डा. यड्रावकर

    राज्यमंत्री डा. राजेंद्र पाटिल यड्रावकर ने कहां कि, गड़चिरोली यह आदिवासी बहुल, नक्सल प्रभावित, अतिदुर्गम और सबसे पिछड़े जिले के रूप में पहचाना जाता है. इस जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं संबंधि हमेशा प्रश्र निर्माण होते है. वर्तमान स्थिति में इस प्रश्रों पर हल निकालकर जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलबध करा दी गई है. मनरेगा के माध्यम से पिछले वर्ष 30.36 लाख मनुष्य दिन की निर्मिति करने में प्रशासन को सफलता मिली है. हाल ही में जिला प्रशासन व ग्रामसभाओं में सामंजस्य करार होकर अब वनाधारित सर्वांगीण विकास का लक्ष्य होगा. यह करार एतिहासिक होकर जिला विकास की ओर बढ़ेगा. 

    पुलिस अधिकारी जवानों का किया अभिनंदन 

    नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले में जिला पुलिस दल के अधिकारी व जवानों के उल्लेखनीय कार्य के चलते जिले में नक्सल आंदोलन काफी हद तक कम हो गया है. पिछले 44 नक्सलियों को पुलिस जवानों ने मौत के घाट उतार दिया. 34 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. यह अब तक की गड़चिरोली जिले में सबसे बड़ी और सफल कार्रवाई है. इस उल्लेखनीय  कार्य के चलते जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधिक्षक समीर शेख, अपर पुलिस अधिक्षक सोमय मुंडे का मंत्री डा. यड्रावकर के हाथों सम्मान किया गया. वहीं उन्होंने जिला पुलिस दल का अभिनंदन किया है. 

    विभिन्न क्षेत्र के लोगों को किया सम्मानित

    कार्यक्रम के दौरान भारत स्काऊट्स व गाईडस् गड़चिरोली लीडर टे्रनिंग कोर्स पूर्ण करने पर चामोर्शी तहसील के वायगांव स्थित डा. बी. आर. आंबेडकर विद्यालय के कालिदास लक्ष्मण बन्सोड़ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं आदर्श पटवारी पुरस्कार 2021-22 आरमोरी तहसील के चुरमुरा के पटवारी निलकंठ बोकडे को देकर सम्मानित किया गया. वहीं देसाईगंज की तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय की कल्पना बालकृष्ण ठाकरे को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम का आभार जिला सूचना अधिकारी सचिन अडसूल ने माना.