महंगाई के दौर में एसटी का सफर भी हुआ महंगा

    Loading

    • त्यौहारों के मद्देनजर यात्रा करने ढ़िली करनी होगी जेब 

    गड़चिरोली. कोरोना के मद्देनजर बढ़ता वित्तीय संकट व महंगाई के कारण पहले ही त्रस्त हुए आम नागरिकों को एसटी के सफर के बढ़ते किराएं के चलते अब जेब ढ़िली करनी पड़ेगी. बढ़ते डिझल के दाम, कोरोना के दौर में हुएं व्यवसाय के हानी की प्रतिपूर्ती करने के लिए राज्य सरकार ने एसटी के किराएं में 17.17 प्रश वृद्धि की है. जिससे एसटी किराएं में करीब 10 से 15 प्रश वृद्धि हुई है. त्यौहारों के मद्देनजर हुई यह दरवृद्धि आम लोगों के लिए महंगी साबित होनेवाली है. 

    डिझेल के किंमतों में वृद्धि होने से एसटी के इंधन पर होनेवाले खर्च में भी व्यापक वृद्धी हुई थी. कोरोना के कारण वित्तीय नुकसान हुआ है, ऐसे में इंधन दरवृद्धि भी हुई थी. उक्त नुकसान की पूर्ति करने के लिए दीपावली में बढ़ती यात्रियों की संख्या को ध्यान में लेते हुए रापनि ने किराए मं दरवृद्धि करने का निर्णय लिया हे. जिसके तहत गड़चिरोली एसटी डिपो द्वारा सुधारित टिकट दर घोषित किए है. एसटी द्वारा बढ़ाए गए किराए के चलते अब एसटी का टिकट प्रति किमी के तहत 20 से 25 पेसों से महंगा हुआ है. बॉक्स हेतु…

    प्रमुख शहरों तक की नई दरवृद्धि 

    शहर        पूर्व के दर               नए दर 

    अहेरी 150 175

    नागपुर 205 255

    चंद्रपुर 105 125

    धानोरा, चामोर्शी

    आरमोरी 45 55

    आष्टी 90 105

    मुल 55 60

    वडसा 70 90

    सिरोंचा        270 315