File Photo
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. ग्रामीण क्षेत्र की जीवनवाहिनी होनेवाली लालपरी विगत 3 से 4 माह से ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र में नहीं घुमने का दिखाई दे रहा है. जिससे स्कूल पूरी क्षमता से शुरू होने से छात्रों को हर रोज निजी वाहन से आना जाना करना पड़ रहा है. 

    विलीनीकरण के मांग हेतु एसटी कर्मचारियों ने हड़ताल छेडी है. उसके बाद कुछ कर्मचारी काम पर लौटे. उन कर्मीओं के भरोसे अल्प बस शहर के मार्ग से शुरू हुए है. किंतू ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र में बस नहीं आने का दिख रहा है. ऐसे में जिले भर के स्कूल शुरू होने से बस के अभाव में छात्रों को अधिक के पैसे देने पड रहे है. 

    अनेक छात्र शिक्षा से वंचित 

    बस सेवा रहते समय छात्रों का सहुलियत के दर से पास निकालकर सफर शुरू था. किंतू अब निजी यात्रि वाहन से स्कूल जाना पड़ रहा है. कुछ अभिभावक हर रोज अपने छात्रों को किराए के पैसे नहीं दे सकते है. वित्तिय दिक्कत के अभाव में काफी छात्र शिक्षा से वंचित रहने का दिख रहा है.