Todgatta Agitation

Loading

गडचिरोली. दमकोंडावाही बचाओ संघर्ष समिति और सुरजागड पट्टी पारंपारिक गोटूल समिति द्वारा एटापल्ली तहसील के तोडगट्टा में पिछले 11 मार्च से आदिवासी नागरिकों का आंदोलन जारी है. यह आंदोलन विभिन्न मांगों को लेकर जारी होकर मांगे हल होने तक आंदोलन जारी रखने की बात आंदोलनकर्ताओं ने कही है. 

एटापल्ली तहसील के सुरजागड समेत अन्य पहाडियों पर लोहखनीज का शुरू कार्य बंद करने, गट्टा-तोडगट्टा इस फोरलेन  आंतरराज्यीय सकड का निर्माण बंद करने, पेसा क्षेत्र में पुलिस छावनी निर्माण न करते हुए अस्तपाल, स्कूल महाविद्यालय निर्माण करने, डाक्टर, स्वास्थ्य सेविका, शिक्षक आदि के रिक्त पद भरने आदि मांगों को लेकर यह आंदोलन जारी है.

वहीं इस आंदोलन में करीब 70 गांवों में सैकडों आदिवासी नागरिक शामिल हुए है. विशेषत: इस आंदोलन को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. उक्त आंदोलन पिछले 8 माह से शुरू होकर मांगे हल होने तक आंदोलन जारी रखने की बात आंदोलनकर्ताओं ने कही है.