Gadchiroli News: भीमनखोजी क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात, किसानों में दहशत का वातावरण

Loading

गडचिरोली. पिछले काफी दिनों से जंगली हाथियों का समूह देसाईगंज तहसील के पिंपलगांव क्षेत्र में विचरण कर रहा है. इसी बीच बीती रात जंगली हाथियों ने इस क्षेत्र के भीमनखोजी खेत परिसर में उत्पात मचाते हुए रबी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसानों का भारी नुकसान होकर किसान समेत नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. 

बता दें कि वाढोणा की घटना के बाद करीब 13 दिनों तक जंगली हाथी शांती थे. लेकिन इसके बाद तीन दिन पहले देसाईगंज तहसील के विहिरगांव क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए फसलों का नुकसान किया. जिसमें किसानों का भारी नुकसान हुआ था. वहीं इसी क्षेत्र के भीमनखोजी खेत परिसर में प्रवेश करते हुए जंगली हाथियों ने रबी फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

इस घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टिम मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. वहीं जंगली हाथियों का समूह इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है. इस घटना से संबंधित किसानों का भारी नुकसान होकर सरकार तत्काल मुआवजा दे, ऐसी मांग की जा रही है.