पुलिस विभाग की समस्याएं प्राथमिकता से करेंगे हल, गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील का आश्वासन

    Loading

    •  ऐतिहासिक कार्य के चलते गृहमंत्री ने की पुलिस अधिकारी, जवानों का अभिनंदन 

    गड़चिरोली. बंदूक के नोक पर अशांतत निर्माण करने का प्रयास करनेवालों को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी गड़चिरोली पुलिस सफलतापूर्वक निभा रहा है. उक्त जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पुलिस जवान व्यापक विपरीत थ्सिती में कार्य करते हे. उनकी समस्याएं सरकारी स्तर पर रखकर प्राथमिकता से वह हल करने का आश्वासन राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने दिया. 

    शनिवार को गड़चिरोली- छत्तीसगड़ के सीमा पर हुए पुलिस नक्सल मुठभेड़ में सी-60 जवानों द्वारा 26 नक्सली मारे गए थे. इस ऐतिहासिक कार्य में सहभागी वरीष्ठ पुलिस अधिकारी व जवानों का अभिनंदन करने हेतु वे आज गड़चिरोली में दाखिल हुए थे. पुलिस विभाग की ओर से आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होने कहां कि, इससे पूर्व भी नक्सलियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग को सफलता मिली है. पुलिस द्वारा किया गया नियोजन तथा उपाययोजना के कारण ही जिले में शांतता निर्माण होले में मदद हो रही है. ऐसी बात कहीं. 

    पुलिस मुख्यालय में शहिद स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात गृहमंत्री ने कहां कि, कुख्यात नक्सली मिलिंद तेलतुंबडे मारे जाने से 3 राज्यों को इसका लाभ होने की बात कहीं. तिनों राज्य का नक्सल आंदोलन कमजोर करने के लिए गड़चिरोली पुलिस का यह उल्लेखनिय कार्य होने की बात उन्होने कहीं. आगामी समय में इन तिनों राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में शांति प्रस्तापित करने गड़चिरोली पुलिस सभी स्तर से योगदान देगा ऐसा विश्वास भी जताया. 

    राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ 

    इस दौरान गृहमंत्री ने शहीद जवानों की पत्नी समेत परिवार से भी मुलाकात की. इस समय उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन स्विकारकर अनुकंपा की भर्ती तथा अन्य मांगे मान्य करने का आश्वासन देते हुए इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया. शहीद परिवारों के साथ राज्य सरकार खड़ा है, मांगों की सूध सरकार लेगी. ऐसा आश्वासन भी दिया. 

    सी-60 जवानों का कार्य प्रशंसनीय 

    पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सी-60 जवानों के अभिनंदन कार्यक्रम में गृहमंत्री उपस्थित रहकर पुलिस अधिकारी व जवानों का अभिनंदन किया. पुलिस जवानों से संवाद करते हुए उन्होने जवानों के उल्लेखनिय कार्य व साहस की प्रशंसा की. इस समय मंच पर अतिरिक्त पुलिस महासंचालक (यातायात) डा. भूषण कुमार उपाध्याय, पुलिस महानिरीक्षक (नक्षल विरोधी अभियान), नागपूर छेरिंग दोरजे, पुलिस उप महानिरीक्षक गडचिरोली परिक्षेत्र संदिप पाटील, जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अप्पर पुलिस अधिक्षक (प्रशासन) समीर शेख, अप्पर पुलिस अधिक्षक (अभियान) सोमय मुंडे, अप्पर पुलिस अधिक्षक अहेरी अनुज तारे  उपस्थित थे. 

    देश में सर्वाधिक शौर्य पदक सी-60 जवानो को -डीआईजी पाटील

    अभिनंदन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डीआईजी संदीप पाटील ने कहां कि, दशे में सर्वाधिक शौर्य पदक सी-60 जवानों को मिले है, ऐसी बात कहीं. इन जवानों का काय्र प्रशंसनीय है. ऐसी बात कह उन्होने जिला पुलिस विभाग का विशेष अभिनंदन किया है. 

    स्थानियों को पुलिस विभाग में देंगे प्राधान्य 

    स्थानीय युवकों को पुलिस विभाग में प्राधान्य देने पर यहां रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे. वहीं यहां के वे स्थानीय होने से उन्हे यहां की स्थिती ज्ञात होगी. जिससे नक्सलवाद कम होने में मदद होगी. ऐसी बात गृहमंत्री ने कहीं.