10 हजार का फ्रूट ज्यूस व मावा टोस्ट किया नष्ट, अन्न व औषधी प्रशासन ने की कार्रवाई

    Loading

    गोंदिया. स्थानीय भवानी चौक स्थित पलक सेल्स दूकान में रखे फ्रूट ज्यूस व मावा टोस्ट आउट ऑफ बिक्री के लिए रखे होने से वे ग्राहकों के लिए घातक साबित हो सकते है. जिससे अन्न व औषधी प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने इस दूकान से 10 हजार रु. के फ्रूट ज्यूस व मावा टोस्ट जप्त कर मटन मार्केट परिसर में नष्ट कर दिया.

    बताया जा रहा है कि विजय संतानी की पलक सेल्स दूकान में निरीक्षण के दौरान 500 मिली के फ्रूट ज्यूस 11 बॉक्स व मावा टोस्ट के 11 बॉक्स आउट डेटेड पाए गए. इन दोनों पदार्थो की अवधि मई माह में समाप्त हो गई थी.  इसके बावजूद वह पदार्थ बिक्री के लिए दूकान में रखे थे.

    इसकी जानकारी अन्न व औषधी प्रशासन के अधिकारियों को मिलते ही अन्न निरीक्षक शीतल देशपांडे ने दूकान में छापा मारकर 6600 रु. कीमत का फ्रूट ज्यूस व 3 हजार रु. कीमत का मावा टोस्ट इस तरह 10 हजार रु. का माल जप्त किया. इसके बाद मटन बाजार परिसर में पूर्ण खाद्य सामग्री नष्ट कर दी गई.

    जिले में कोई भी दूकानदार ग्राहकों के हित ध्यान में रखकर अवधि बाह्य वस्तुओं की बिक्री न करें. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसा संकेत अन्न निरीक्षक शीतल देशपांडे ने दिया है.