
गोंदिया. मनोहर भाई पटेल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के परिसर में कुड़वा निवासी उमेश रमेश राहुलकर की हत्या प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कुड़वा निवासी चंद्रदीप गजभिए व कटंगीटोला निवासी दीपक कावले को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां दोनों को 23 जून तक पुलिस हिरासत दी गई है.
जानकारी के अनुसार एमआयटी कालेज के सामने आरोपी चंद्रदीप गजभिए व दीपक कावले दोनों ने उमेश राहुलकर से उधार लिए पैसे मांगने पर उससे विवाद किया. इसके बाद मामला अधिक बढ़ गया तो दोनों ने मिलीभगत कर उमेश के पैर, हाथ व पेट पर लाठी से हमला कर दिया.
इस समय उसके मामा के साथ भी मारपीट की गई. घायल उमेश को केटीएस सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत गंभीर होने से उसे नागपुर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. रामनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुरसुंगे कर रहे हैं.