Sand Theft
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में शासकीय रेती घाटों की नीलामी अब तक नही हुई है. जिससे रेती का कारोबार करने वाले अनेक लोग घाटों से रेती चुराकर बिक्री करने में जुटे हुए है. जिले के अलग अलग 4 थानों में इन रेती चुराने वालों के खिलाफ मामले दर्ज कर पुलिस ने वाहनों सहित 12 लाख 16 हजार रु. का माल जब्त किया है. इसमें तिरोड़ा थाने के तहत खैरलांजी मार्ग पर टिप्पर क्र. एमएच 35 ए 1199 में 5 ब्रास रेती चुराकर ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा है. इस कार्रवाई में 12 लाख 10 हजार रु. का माल जब्त किया गया.

दूसरी कार्रवाई रामनगर थाने के तहत बालाघाट मार्ग पर की गई. जहां एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रुप से रेती की ढुलाई की जा रही थी. पुलिस ने 5 लाख 3 हजार रु. का माल जब्त किया है. तीसरी कार्रवाई सालेकसा थाने के तहत साखरीटोला-झालिया मार्ग पर ट्रैक्टर क्र. एमएच 35 जी 3762 में रेती ले जाने वाले चालक को पकड़कर 5 लाख 3 हजार रु. का माल जब्त किया है.

इसी तरह चौथी घटना आमगांव थाने के तहत मोहनटोला नदीघाट परिसर की है. जहां टैक्टर क्र. एमपी 50 ए 0986 में एक ब्रास रेती भरकर ले जाते वक्त पुलिस ने कार्रवाई कर ट्रैक्टर सहित 5 लाख 4 हजार रु. का मामला दर्ज किया है. इन प्रकरणों की जांच क्रमश: पुलिस उप निरीक्षक सावले, पीएसआई जमादार, हेडकांस्टेबल चिर्वतकर, उप निरीक्षक घारेपडे कर रहे है.