fraud

    Loading

    गोंदिया. माहेश्वरी साल्वेंट एक्सटेंशन लिमि. खमारी स्थिति मजदूरों की मजदूरी नहीं देने पर माहेश्वरी साल्वेंट के संचालकों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने एक के बाद एक 9 मामले दर्ज किए हैं. इसमें 1 दिसंबर को 5 व 2 दिसंबर को 4 मामले दर्ज किए गए हैं. अगस्त 2020 से 24 नवंबर 2022 के बीच 3 आरोपी माहेश्वरी साल्वेंट एक्सटेंशन लिमि. खमारी गोंदिया के संचालक हैं. सन 2020 में उद्योग बंद किया है.

    इसमें शिकायतकर्ता व अन्य कर्मचारियों की 10 वर्ष से अधिक सेवा हुई जिससे उन्होंने बकाया को लेकर उक्त कंपनी की मशनरी स्थानांतर पर रोक लगाई थी. कर्मचारियों ने कानूनन बिल निकालने का प्रस्ताव रखा था इसके अनुसार सहायक कामगार आयुक्त, गोंदिया के समक्ष 2 करोड़ 55 लाख रु. का निर्णय लगा था.

    इस पर भंडारा स्थित औद्योगिक न्यायालय में 2 करोड 55 लाख रु. नुसार 2 सप्ताह में कर्मचारियों के अधिकार नुसार उनके नाम व्यक्तिगत धनादेश दोनों संचालकों के हस्ताक्षर से दिए गए थे. जिसमें गोपाल भांडारकर ने धनादेश समाशोधन के लिए डाला लेकिन वह धनादेश बाउंस हो गया. आरोपियों ने कंपनी के खाते में रकम जमा नहीं की. जिससे वह कर्मचारियों को नहीं मिली. इतना ही नहीं आरोपियों ने झूठे निवेदन न्यायालय के समक्ष रखे. जिससे न्यायालय व कर्मचारियों के साथ धोखाधडी की गई. जिससे गोंदिया के न्यायदंडाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

    इस प्रकरण में तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया. इसमें माहेश्वरी साल्वेंट एक्सटेंशन लिमि. खमारी के संचालक आमगांव निवासी अजय चम्पालाल माहेश्वरी (45), आमगांव रिसामा निवासी अरुण कुमार गोविंदलाल भय्या (64) के खिलाफ ग्रामीण पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. इस प्रकरण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चौहान व प्रदीप गणवीर, अन्ना ब्राम्हणकर व हेड कांस्टेबल पारधी कर रहे हैं. 

    ये कर्मी हुए धोखाधडी के शिकार 

    माहेश्वरी साल्वेंट प्लांट में मजदूर के रूप में 10 वर्ष काम करने वाले फुलचुर आंबाटोली निवासी महेंद्र निखीराम चिखलोंढे (40), खमारी निवासी रमेश दुर्गाजी तावाडे (36), फुलचूर निवासी होलुराम  सुखदास सव्वालाखे (55), कारंजा निवासी महेंद्र धाडू बडोले (52), खमारी निवासी गोपाल भांडारकर (32), छोटा गोंदिया निवासी अनिल रामाजी ढोमणे (50), खमारी निवासी संतोष धनश्याम बारापात्रे (41), अमरदीप हेमराज बारापात्रे (35), गोंदिया निवासी रंगलाल नारायण बोपचे (40) व घनश्याम ईसन तिडके (50) का समावेश है.