Bangaon Water Supply

    Loading

    गोंदिया.  बनगांव क्षेत्रीय ग्रामीण जल आपूर्ति योजना जिला परिषद ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है. जो जिले के आमगांव व सालेकसा तहसील में 36 से अधिक ग्रामों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करती है. लेकिन लाभार्थियों द्वारा ग्राम पंचायतों में जल कर की वसूली समय पर नहीं किए जाने के कारण 1 करोड़ 19 लाख 94 हजार 417 रु. जल कर बकाया है. संबंधित विभाग ने उन गांवों की जलापूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है, जिन पर 1 लाख रु. से अधिक जल कर बकाया है. उन ग्राम पंचायतों को भी यही चेतावनी दी गई है.

    बनगांव जलापूर्ति योजना वर्ष 2008 में शुरू की गई थी. इस बीच इस योजना के शुरू होने के बाद से कभी बिजली आपूर्ति बाधित होने, कभी पाइप लाइन में लीकेज होने और कभी कंपनी को रख-रखाव व मरम्मत कार्य का भुगतान नहीं करने के कारण योजना बंद पड़ती है. विभाग के साथ-साथ कुछ जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस योजना को जारी रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन शुद्ध पानी का उपयोग करने वाले नल कनेक्शन धारक पानी का बिल समय पर जमा करने में उदासीन नजर आते हैं. साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासन की वसूली योजना भी लचर नजर आ रही है.

    इसलिए संबंधित विभाग के पास जल कर की वसूली समय पर नहीं हो पाती है. परिणामस्वरुप योजना को लागू करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस स्थिति के कारण संबंधित विभाग द्वारा अब एक सख्त नीति अपनाई जा रही है और अब 1 लाख से अधिक का जल कर बकाया रखने वाली ग्राम पंचायत की जलापूर्ति बंद करने का निर्णय संबंधित विभाग द्वारा लिया गया है. उधर, ग्रामीण जल आपूर्ति उप विभाग देवरी के सहायक अभियंता संदीप पवार ने संबंधित ग्राम पंचायतों को जल कर शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा जलापूर्ति बंद करने की चेतावनी भी दी है.

    इन ग्राम पंचायतों पर है जल कर बकाया 

    बनगांव क्षेत्रीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत आमगांव तहसील के 25 गांवों पर 93 लाख 70 हजार 23 रु. टैक्स बकाया है. इनमें बोरकन्हार ग्राम पंचायत पर 4 लाख 43 हजार 440 रु., बाम्हनी पर 5 लाख 58 हजार 52 रु., सिवनी पर 6 लाख 78 हजार 8 रु., चिरचाडबांध पर 5 लाख 84 हजार 370 रु., खुर्सीपार पर 3 लाख 93 हजार 119 रु., जवरी 4 लाख 6 हजार 596 रु., मानेगांव 2 लाख 60 हजार 720 रु., ठाना 95 हजार 40 रु., बोथली 4 लाख 8 हजार 72 रु., सुपलीपार 4 लाख 87 हजार 280 रु.,  कालीमाटी 6 लाख 32 हजार 310 रु., किकिरीपार 6 लाख 46 हजार 236 रु.  कातुर्ली 8 लाख 69 हजार 212 रु., मोहगांव 3 लाख 9 हजार 464 रुपये, बंजारीटोला 3 लाख 79 हजार 940 रु., ननसारी 2 लाख 20 हजार 276 रु., सरकारटोला 3 लाख 19 हजार 560 रु., घाटटेमनी 1 लाख 44 हजार 350 रु., पानगांव 3 लाख 28 हजार 202 रु. , फुक्किमेटा 3 लाख 85 हजार 532 रु., धामनगांव 2 लाख 3 हजार 442 रु., मुंडीपार 1 लाख 9 हजार 950 रु., भोसा 2 लाख 57 हजार 132 रु., पाउलदौना 1 लाख 6 हजार 656 रु., नंगपुरा 1 लाख 21 हजार 64 रु. बकाया है.  वहीं  सालेकसा तहसील के 4 गांवों पर 17 लाख 63 हजार 732 रु. बकाया है. संबंधित विभाग द्वारा बताया गया है कि साखरीटोला ग्राम पंचायत पर 9 लाख 41 हजार 16 रु., कारुटोला 3 लाख 43 हजार 552 रु., सातगांव 1 लाख 66 हजार 554 रु. व हेटी ग्राम पंचायत पर 3 लाख 12 हजार 610 रु. बकाया है. 

    आमगांव नगर परिषद पर 8.60 लाख बकाया 

    आमगांव नगरपालिका परिषद क्षेत्र में कुल 8 ग्राम शामिल हैं और उनमें से 7 को इस जलापूर्ति योजना का लाभ मिल रहा है. कुल मिलाकर आमगांव नगर परिषद पर जिला परिषद जलापूर्ति विभाग का 8 लाख 60 हजार 662 रुपए बकाया है.

    बकाया कर शीघ्र भुगतान कर सहयोग करें

    बनगांव क्षेत्रीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम सेवक पानी टैक्स का बकाया जल्द से जल्द जमा कर संबंधित विभाग को जमा कराएं. अन्यथा उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र की जलापूर्ति बंद कर दी जाएगी और इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत जिम्मेदार होगी.

    अनिल पाटिल (जिप सीईओ गोंदिया)