Gram Panchayat Election

    Loading

    गोरेगांव. गोरेगांव तहसील में 28 ग्रामों के चुनावों परिणाम 20 दिसंबर को सामने आ गए है. यहां इन ग्राम पंचायत चुनाव परिणामों में पूरी तरह कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. जिसमें अकेले के दम पर कांग्रेस के 11 ग्रामों में सरपंच पद के उम्मीदवार जीत कर आए हैं. साथ ही 6 ग्रामों में गठबंधन के रूप में कांग्रेस को सफलता हासिल हुई है. ऐसे 28 ग्राम पंचायतों में से 17 स्थानों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. वहीं भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें 6 ग्रामों में भाजपा बिना गठबंधन के सरपंच पद के उम्मीदवार जीत कर आए हैं. बाकी तुमखेड़ा तथा पिपरटोला तानु तथा ऐसे 2 ग्रामों में कांग्रेस के साथ गठबंधन में भाजपा के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है.

    यहां इन चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस का मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. जिसमें बबई, हौसीटोला तथा सिलेगांव में राकांपा अकेले के दम पर सरपंच पद के उम्मीदवार जीत कर आए हैं, बाकी 4 ग्रामों में राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन को सफलता हासिल हुई है. जिसमें ग्राम मोहगांव तिल्ली में निर्दलीय उम्मीदवार को सरपंच पद पर जीत हासिल हुई है. यहां बड़े दिनों बाद  तहसील के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिखाई दिया है. सभी 28 ग्रामों में रैलियों व ढोल नगाड़ों के साथ जीते हुए प्रत्याशियों का स्वागत किया गया है.  

    पिंडकेपार में सरपंच संगीता सुनील सहारे (भाजपा), डव्वा में सरपंच किरण पारधी (कांग्रेस), गणखैरा में सरपंच संतोष आदमने (कांग्रेस), कटंगी में सरपंच तुलसी मेघनाथ टेंभरे (कांग्रेस + बीजेपी), मोहाडी  में सरपंच नरेंद्र चौरागडे (कांग्रेस), मुंडीपार में सरपंच प्रेमलता नरेश राउत (कांग्रेस),  पुरगांव में सरपंच पूजा नाईक (कांग्रेस), कुरहाडी में सरपंच अनिल मडावी (राकां+कांग्रेस), सिलेगांव में सरपंच गणेश बघेले (राकांपा), तिमेझरी में सरपंच देवेंद्र ठाकरे (राकां+कांग्रेस), बोटे में सरपंच नंदादेवी प्रशांत कटरे (कांग्रेस), झांजिया में सरपंच अरुण बिसेन (कांग्रेस), कलपाथरी में सरपंच शैसकुमार रहांगडाले (कांग्रेस), बबई में सरपंच वनसीला योगेंद्र उईके (राकांपा), दवडीपार में सरपंच बुगलाल कटरे (कांग्रेस), भडंगा में सरपंच अतुल मोटधरे (राकां+कांग्रेस), तुमखेडा में सरपंच रंजीतकुमार येडे (भाजपा+कांग्रेस),  हिरडामाली में सरपंच महेश चौधरी  (कांग्रेस+ राकां), पिपरटोला तानु. में सरपंच वैशाली कुशराम (कांग्रेस+बिजेपी), मोहगांव तिल्ली में सरपंच सूरजलाल पटेल (निर्दलीय), हौसीटोला में सरपंच श्यामकुमार फाये (रांका), आंबेतलाव में  सरपंच धनवंता मूलचंद पटले (भाजपा), कमरगांव में सरपंच भागवंती मदनलाल अटरे (कांग्रेस), बामनी में सरपंच झुमक बिसेन (कांग्रेस), पलखेडा  में केशवराव बिसेन (भाजपा), पालेवाडा में  मोनिका कमलेश डहारे (भाजपा), सटवा में सरपंच अर्चना रमेश ठाकुर (भाजपा), बघोली में सरपंच संध्या बडगे (भाजपा) का समावेश है.