नगर पंचायत के सभी सदस्य, पदाधिकारी, अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की मांग

    Loading

    • 3 युवाओं ने की FIR कर मामले की जांच की मांग 

    सालेकसा.  जैसा की बीते चार दिन पहले 26 अप्रैल को सालेकसा नगर पंचायत कार्यालय में अग्निजन्य पदार्थ डालकर दस्तावेज जलाने की  कोशिश की गई थी. इस पर अकाऊंटेंट संदीप लहाने ने कहा की उस रात दो बार आग लगाने की कोशिश की गई. साथ ही नगराध्यक्ष वीरेंद्र उइके ने भी बताया कि  पेट्रोल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया गया. उस आधार पर संदेह साड़े चार वर्ष के नगर पंचायत के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों  को दबाने या फिर अधिकारियों, पदाधिकारियों की छवि को मालिन करने के उद्देश से यह षडयंत्र किया गया होगा. 

     इस संदर्भ में सालेकसा के मनोज कुमार डोये  (45), राहुल वासुदेव हटवार  (30) व माइकल मेश्राम (30)  ने नपं के सभी सदस्य, पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारियों पर संदेह जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कर सख्ती से जांच की मांग की है.  थानेदार वैशाली पाटील  को ज्ञापन दिया गया.     

    बताया गया है कि  इस अग्निकांड में जन्म मृत्यु पंजीयन, आवास  कुल संबंधी दाखिले जलकर खाक हो चुके हैं व  कुछ और महत्वपूर्ण दाखले या दस्तावेज जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जल जाने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.  

    छायाचित्र (1 एमवायजीओ 25)

     0 बाजीराव तरोने 

    000