Vaccination
File Pic

    Loading

    गोंदिया.  जिले में 16 जनवरी 2021 से केंद्र व राज्य शासन के निर्देशानुसार  कोविड टीकाकरण अभियान जिलाधीश नयना गुंडे व जिप सीईओ अनिल पाटिल के मार्गदर्शन में सूचारु नियोजनबध्द शुरू है. जिले में फिलहाल कोविड मरीजों की पॉजिटिविटी नियंत्रण में है. कोविड को लेकर नियमों में छूट मिलने से कुछ दिनों में त्यौहार, पर्यटन स्थल पर भीड़, पार्टी, विवाह समारोह, राजनीतिक व सार्वजनिक कार्यकमों में बड़ी संख्या में भीड़ हो रही हैं. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना कम हो गया है. सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मार्ग व अन्यत्र जिधर उधर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है.

    इसी में अब तक 6 प्रश. लोगों ने कोरोना टीकाकरण की पहली डोज भी नहीं ली है. वहीं 25 प्रश. ने कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज नहीं लिया है. इसी तरह प्रिकाशन डोज केवल 1.49 प्रश. लोगों ने लिया है. जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. फिर भी कभी भी वृध्दि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि कोरोना नियमों का पालन होते दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज लेकर सुरक्षित होने का प्रमाण 75 प्रश. है. याने 25 प्रश. लोगों से कोरोना की परिस्थिति कभी भी नियंत्रण के बाहर जा सकती है.

    इस पर सभी जनता को गंभीर रहना चाहिए. कोरोना टीकाकरण यह कोविड की परिस्थिति को नियंत्रण में रखने सक्षम होने की बात सिध्द हुई है लेकिन लोग डोज लेने में टालमटौल कर रहे हैं. कोरोना टीकाकरण सभी को होने की दृष्टी से जिले में हर घर दस्तक अभियान का प्रथम चरण 3 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक क्रियान्वित किया गया  है. जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी, स्वास्थ्य सेविका, आशा सेविका व अन्य विभागों की मदद से उल्लेखनीय कार्य कर मार्ग पर, खेत में, ईट भट्टों पर, रोजगार गारंटी योजना के काम पर तथा बीमार, अपंग, बिस्तर पर पड़े बीमार लोगों के घर घर जाकर टीकाकरण कर अभियान को सफल बनाया था.

    इसमें स्वयं जिलाधीश गुंडे, जिप सीईओ पाटिल, तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नितीन कापसे, जिला माता व बाल संगोपन अधिकारी डा. दिनेश सुतार व  जिले के उप विभागीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, वैद्यकीय अधिकारी, ग्राम पंचायत पदधिकारी व सदस्यों ने गांव गांव घर-घर जाकर टीकाकरण संबंधी जन जागृति कर लोगों का मत परिवर्तन किया था. इसी में अब 1 जून से 31 जुलाई इस अवधि में हर घर दस्तक दूसरे चरण के अभियान का आयोजन जिला परिषद प्रशासन ने किया है. इसके लिए नियोजन की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. प्रत्यक्ष में गांव गांव में टीकाकरण मोबाइल टीम के माध्यम से किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य विभागों ने  बुस्टर अभियान को सहयोग करने का आव्हान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है.

    जिले में फिलहाल शाला बंद है, फिर भी हर घर दस्तक अभियान के दौरान शालेय विद्यार्थियों के निर्धारित अवधि के दोनों टीकाकरण डोज पूर्ण करने, इसी तरह हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष या उससे अधिक वाले नागरिकों ने प्रिकाशन डोज लेने, संबंधित लाभार्थियों के दूसरे डोज की तारीख से 9 महिने या 39 सप्ताह पूर्ण हो. स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी विभाग जैसे शिक्षण, महिला व बाल विकास, ग्राम पंचायत, नगर परिषद, पुलिस आदि विभाग  सहयोग देकर अभियान को सफल बनाएं. ऐसा आवाहन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नितीन वानखेडे ने किया है.

    जिला स्वास्थ्य विभाग ने हर घर दस्तक अभियान अंतर्गत टीकाकरण के लिए नियोजन किया है. इसमें 12 से 14 आयु वर्ग के लिए लक्ष्य 44162, पहला डोज 33323  प्रश 75.46, दुसरा डोज 14158 प्रश 33.19 है, 15 से 17 आयु वर्ग के लिए लक्ष्य 68321, पहला डोज 50242 प्रश 73.54,  दुसरा डोज 35943 प्रश 52.61 है, 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लक्ष्य 1030400 पहला डोज 987153, प्रश 65.80 है, दुसरा डोज 804219, प्रश, 78.05 है. इस तरह कुल 11 लाख 42 हजार 883, पहला डोज 10 लाख 70 हजार 718, प्रश. 93.69, दुसरा डोज 8 लाख 54 जार 820,  प्रश 74.80 है.