महाराष्ट्र में बड़े युवा मतदाता (फ़ाइल फोटो)
महाराष्ट्र में बड़े युवा मतदाता (फ़ाइल फोटो)

    Loading

    गोंदिया. गोंदिया जिला परिषद की 43 व पंचायत समितियों की 86 सीटों के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 21 दिसंबर को होंगे.  19 दिसंबर की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया. जिला नक्स्ल प्रभावित होने से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसमें पुलिस व जिला प्रशासन संवेदनशील क्षेत्रों में पैनी नजर रखे हुए है.

    संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता, उनकें केंद्रों पर हर जगह सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. अतिरिक्त पुलिस व सुरक्षा बद तैनात होगा. चुनाव शांती पूर्ण निपटे इसके लिए प्रशासन पुरी तरह से सुसज्ज हो चुका है. 

    उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी प्रवर्ग की सीटों को छोड़कर अन्य सीटों पर चुनाव लेने के निर्देश दिए जाने के बाद   ओबीसी के लिए 27 प्रश. आरक्षण निश्चित करने वाले राज्य सरकार के अध्यादेश को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थगिति दिए जाने व इस प्रवर्ग की सीटों को छोड़कर चुनाव कराने के निर्देश चुनाव आयोग को दिए गए थे.

    इस निर्णय के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में हस्तक्षेप याचिकाएं दाखिल की गई थी. जिस पर 15 दिसंबर को सुनवाई के बाद न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया. इसके बाद ओबीसी आरक्षित सीटों को छोड़कर अन्य सीटों पर चुनाव कराए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया हैं. अब उम्मीदवारों व  कार्यकर्ताओं को केवल एक दिन में  ही हर मतदाता तक पहुंचना है. 

     जिप, पंस चुनाव को  लेकर यंत्रणा सज्ज हो गई. जिले में 631 उम्मीदवार किस्मत अजमाएंगे. उनके भाग्य का फैसला  8 लाख 38 हजार 977 मतदाओं के हाथ है. 

    जिले में 43 जिप व 86 पंस के लिए चुनाव हो रहे है जिसमें जिप के लिए 243 व पंस के लिए 388 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. 

    मतदान के लिए 1375 केंद्र स्थापित 

    मतदान प्रक्रिया शांती से संचालित करने यंत्रणा सज्ज है वहीं संवेदनशील क्षेत्र में सुबह 7 से दोप. 3 बजे तक मतदान का समय है. जिले में कुल 1375 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है. उनमें तहसीलवार गोंदिया 380, गोरेगांव 146, सालेकसा 136, देवरी 126, तिरोडा 195, आमगांव 119, सडक अर्जुनी 131, अर्जुनी मोरगांव तहसील में 165 केंद्रों का समावेश है. 

    मुरकुटडोह केंद्र धनेगांव में स्थानांतरित 

    सालेकसा तहसील के दुर्गम क्षेत्र के मुरकुटडोह के मतदान केंद्र होने से परिसर के नागरिकों को परेशानी होती थी. इसमें मतदान प्रक्रिया में शामिल होने उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिससे इस केंद्र को स्थानांतरित करने की मांग नागरिकों द्वारा की गई थी उसके तहत सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा मुरकुटडोह मतदान केंद्र धनेगांव में स्थानांतरित किया गया है. 

    गोंदिया तहसील में  : 

     मतदान केंद्र 380, पुरुष मतदाता 1 लाख 14 हजार 890, महिला मतदाता 1 लाख 16 हजार 587, अन्य मतदाता  1 ऐसे कुल 2 लाख 31 हजार 478,

    गोरेगांव तहसील :  मतदान केंद्र 146, पुरुष मतदाता 48 हजार 576, महिला मतदाता 49 हजार 532, अन्य मतदाता  1 ऐसे कुल 98 हजार 109,

    सालेकसा तहसील : मतदान केंद्र 113, पुरुष मतदाता 32 हजार 533, महिला मतदाता 32 हजार 357 ऐसे कुल 64 हजार 890, 

    देवरी तहसील : मतदान केंद्र 126, पुरुष मतदाता  38 हजार 359, महिला मतदाता 36 हजार 996 ऐसे कुल 75 हजार 355, 

    तिरोड़ा तहसील : मतदान केंद्र 195, पुरुष मतदाता 59 हजार 569, महिला मतदाता 59 हजार 455 ऐसे कुल 1 लाख 19 हजार 24, 

    आमगांव तहसील : मतदान केंद्र 119, पुरुषों मतदाता 35 हजार 430, महिला मतदाता 35 हजार 715 ऐसे कुल 71 हजार 145. 

    सड़क अर्जुनी तहसील :  मतदान केंद्र 131, पुरुष मतदाता  40 हजार 68, महिला मतदाता 39 हजार 573 ऐसे कुल 79 हजार 641.

    अर्जुनी मोरगांव तहसील : मतदान केंद्र 165, पुरुष मतदाता 50 हजार 360, महिला मतदाता 48 हजार 975 ऐसे कुल 99 हजार 335 मतदाता हैं.

    कुल मतदाता 8 लाख 38 हजार 977 

    जिले में  1 हजार 375 मतदान केंद्र है. वहीं पुरुष मतदाता 4 लाख 19 हजार 785 व  महिला मतदाता 4 लाख 19 हजार 190 व  अन्य   2, ऐसे कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 38 हजार 977 हैं.