प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

Loading

गोंदिया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त फरवरी महीने में जमा की गई थी. किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. अब सरकार ने घोषणा की है कि 14वीं किस्त की राशि का भुगतान 27 जुलाई को किया जाएगा. जिससे किसानों में खुशी का माहौल है. ई-केवाईसी और साइडिंग की प्रक्रिया पूरी करने वाले 1 लाख 95 हजार 57 किसान लाभार्थियों को इस किस्त का लाभ मिलेगा. अन्य किसानों से भी प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया गया है.

पीएम किसान सम्मान योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले की थी. उस योजना के मुताबिक किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रु. जमा किए जाते हैं. यह रकम तीन चरणों में किसानों के खाते में भेजी जाती है. इस योजना के तहत अब तक महाराष्ट्र राज्य के 13 किश्तों में 110.53 लाख किसानों के खातों में 23731.81 करोड़ रु. की राशि वितरित की जा चुकी है. किसान अब 14वीं किश्त की रकम का इंतजार कर रहे थे. किसानों का 14वीं किस्त की रकम का इंतजार अब खत्म हो गया है. अगले 27 जुलाई को किसानों के खाते में राशि डाल दी जाएगी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी पूरी करनी होगी. इसके अलावा किसान के पास जमीन होनी चाहिए.

पीएम किसान सम्मान योजना की 13वीं किस्त  27 फरवरी को किसान के खाते में आ गई थी. कुछ किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ इसलिए नहीं मिला क्योंकि उनके रिकॉर्ड अपडेट नहीं थे. इसे पूरा करने वाले किसानों को 14वीं किस्त की राशि मिलेगी. जिले में कुल 2 लाख 8 हजार 995 पंजीकृत किसान हैं. इनमें से 23 हजार 787 किसानों ने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की. अगर वे 27 जुलाई से पहले केवाईसी और साइडिंग प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो वे सब्सिडी राशि से वंचित हो जायेंगे.

अब तक 1 लाख 95 हजार 57 किसानों की केवाईसी और सीडिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उनके खाते में राशि भेज दी जाएगी. जो किसान बुआई और केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उन्हें सब्सिडी से वंचित होना पड़ेगा. जिसमें गोंदिया तहसील के 3422, तिरोड़ा 1834, आमगांव 2209, गोरेगांव 1045, सालेकसा 2132, देवरी 2342, अर्जुनी मोरगांव 2314 और सड़क अर्जुनी तहसील के 1896 किसान शामिल हैं. इन लाभार्थियों को तुरंत केवाईसी और साइडिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई को खाते में जमा की जाएगी. इससे पहले लाभार्थियों को ई-केवाईसी और साइडिंग पूरा करना होगा. इसके लिए उन्हें अपने सरकारी, सेतु सुविधा केंद्र या पोर्टल पर जाकर मोबाइल से प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

हिंदूराव चव्हाण (जिला कृषि अधीक्षक, गोंदिया)

छायाचित्र (25 जेयुएलजीओ 29)

00000000