Gram Panchayat Election

    Loading

    गोंदिया. जिले की 348 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा. इस चुनाव के लिए यंत्रणा सज्ज हो गई है. चुनाव निर्णय तथा तहसीलदार के मार्गदर्शन में 17 दिसंबर को पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री लेकर रवाना हुई हैं. जिले की 348 ग्राम पंचायतों के लिए 3022 ग्रापं सदस्य पद के लिए व 348 सरपंच पद के लिए चुनाव हो रहा है. इसमें सरपंच पद के लिए 1007 व सदस्य  के लिए 6210 इस तरह कुल 7217 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

    ग्रापं सदस्य पद के लिए गोंदिया अंतर्गत 1623, गोरेगांव 511, अर्जुनी मोरगांव 667, देवरी 367, सड़क अर्जुनी 664, सालेकसा 495, आमगांव 578 व तिरोडा 1305 इस तरह कुल 6210 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि सरपंच पद के लिए गोंदिया में 231, गोरेगांव 68, अर्जुनी मोरगांव 133, देवरी 79, सड़क अर्जुनी 126, सालेकसा 82, आमगांव 80 व तिरोडा 208 इस तरह कुल 1007 उम्मीदवार  मैदान में डटे हैं. यह चुनाव जिले की सभी 8 तहसीलों के 1082 प्रभागों में लिया जा रहा है. 

    मतदान के लिए छुट्टी 

    चुनाव के लिए ग्रापं क्षेत्र के मतदाताओं को मतों का प्रयोग करने के लिए मजदूरी सहित छुट्टी घोषित की गई है. इसमें उद्योग, ऊर्जा व मजदूर विभाग अंतर्गत सभी आस्थापना, कारखाने दुकानें आदि को यह छुट्टी लागू रहेगी. इसी तरह निजी कंपनियों के आस्थापना में सभी दुकानें, अन्य आस्थापना निवासी हॉटेल, उपहार गृह, भोजनालय, नाटयगृह, व्यापार, औद्योगिक उपक्रम व अन्य आस्थापना तथा आधुनिक तंत्रज्ञान कंपनी, शॉपिंग सेंटर, मॉल्स, रिटेलर्स आदि अपवादात्मक परिस्थिति में मजदूर अधिकारी, कर्मचारी को पूर्ण दिन छुट्टी देना संभव नहीं होगा तो मतदान क्षेत्र वाले मजदूरों को मतदान का अधिकार पूर्ण करने के लिए छुट्टी की बजाए कम से कम 2 घंटे की सुविधा दी जाएगी. किसी भी परिस्थिति में मतदाताओं को मतदान के लिए लगभग 2 घंटे की सुविधा मिलेगी. इस ओर संबंधित आस्थापना वाले मालिक ध्यान दें. ऐसा आदेश कामगार विभाग ने दिया है. 

    जिलाधीश गोतमारे ने लिया तैयारियों को जायजा 

    जिलाधीश चिन्मय गोतमारे ने ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए यंत्रणा को जरूरी निर्देश दिए. जिले की 348 ग्रापं के चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा. 17 दिसंबर को जिलाधीश ने चुनाव तैयारियों को जायजा लेने के लिए शासकीय तंत्र निकेतन, गोंदिया में भेंट दी व ग्राम पंचायत चुनाव कार्य का निरीक्षण किया. तहसीलदार संतोष खांडरे, अपर तहसीलदार अनिल खडतकर व कर्मचारी उपस्थित थे. इसी तरह उन्होंने आईटीआई तिरोडा पहुंचकर  चुनाव तैयारियों की  समीक्षा की. इस समय तहसीलदार प्रशांत घोरुडे आदि उपस्थित थे.