जीवनावश्यक वस्तुएं महंगी कर आम आदमी का जीना मुश्किल किया – जैन

    Loading

    गोंदिया. पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व राष्ट्रवादी कांग्रेस जिलाध्यक्ष  विजय शिवणकर की उपस्थिति में सरांडी जिप क्षेत्र के तहत महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास केसलवाड़ा में  राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई.  जैन ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने का वादा कर पकौड़े बेचने को रोजगार समझने वाली केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. दैनिक जीवन की सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. 

    आमदनी कम और खर्च में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. जनता को धोखा देने वाली  भाजपा को सबक सिखाने के लिए आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में राकांपा उम्मीदवारों का चुनाव में विजयी बनाने  का आव्हान जैन ने किया.  शिवणकर ने कहा कि हर गांव में बूथ कमेटी स्थापित कर उसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाए. युवाओं को पार्टी में शामिल कर  संगठन को मजबूत करें. 

    ग्राम मनोरा के सरपंच राजेश पेशने ने सांसद  प्रफुल्ल पटेल  के नेतृत्व और विकास की दृष्टि पर विश्वास करते हुए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ  राकांपा में शामिल हुए. जैन व  शिवणकर ने उनका   पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. 

    इस अवसर पर तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से  कृष्णा मरघडे को ट्रायसिकल प्रदान की गई. प्रेमकुमार रहांगडाले,  रविकांत बोपचे, कैलास पटले, योगेंद्र भगत, राजू एन. जैन, ओमकार लांजेवार, मनोज डोंगरे,   सुनीता मडावी, जया धावडे, डा. किशोर पारधी, निता रहांगडाले, जितेंद्र पारधी, किरण बंसोड, संदीप मेश्राम, वा. टी. कटरे, नासीर धानीवाला, देवेंद्र चौधरी, मनोहर राऊत, रामसागर धावडे, जगदीश बावनथडे, राजू ठाकरे, चुन्नीलाल पटले, भूमेश्वर पारधी, बबन कुकडे, बालाराम साठवणे, इंदु  कटरे, कोठीराम निशाणे, विठ्ठल बांते, डा. अनिल पटले, परशराम बिसेन, किशोर कुंभरे, राजू टेकाम, बालकदास कुंभरे, चंद्रशेखर मडावी, माया पडोडे, राजेश दमाहे, आशिष चौधरी, भूमीता जिभकाटे, नत्थू बावनकर, अजित ठवरे, सोनाली  बुद्धे, मनीषा पटले, सुनीता पटले, आशाराम मारबते, मनोज डोंगरे, श्रीराम मल्लेवार, विनोद कुकडे, विजय कोलते, मोती बोदरे, गंगाधर कुकडे, महेश कुकडे, संदीप वानखेडे, हरि  कुकडे, शोभा मारवाडे, सविता वानखेडे, नंदा कुकडे, सुरेश कुकडे, चंद्रशेखर मल्लेवार, अमित समरीत, प्रवीण साठवणे, रमेश कुकडे, कृष्णा मल्लेवार, लक्ष्मण कुथे, दशरथ कुकडे धर्मराज कुकडे, कविता  कुकडे, दिनेश पुराम, अतुल बांते, अनिता  बांते, अशोक पटले, हेतराम बिसेन, जयेशराम बिसेन, अहिल्या  टेकाम, शंकर शौयाम, जितेंद्र कोविचे, आशिष गौतम, निर्मला  बिसेन, चंद्रकला  बांते, ज्योती  मडावी, प्रकाश ठाकरे, रामशेवर चौधरी, हिराकुमार गोमासे, अर्जुन अशवले, विजय उपशे, शरदचंद्र भांडारकर, मंदाबाई कुंभरे, महेश पटले, आदेश मेश्राम, शालिकराम इनवते, मनीषा उके, गणेश गौतम, छत्रपती मेश्राम, सतीश वलके, ऋषीपाल रोडगे, अरुण वलके, पुष्पा  नागपुरे, फुलचंद रामटेके, तेजराम कांबळी, प्रशांत धार्मिक, आशिष कोडापे, वर्षा  रामटेके, विद्या  सोनेवाणे, वेंकट मरघडे, अनिल बावनकर, उदाराम मरघडे, संतोष लिल्हारे, नानेस्वर धावडे, बबिता  पाटील, अशोक मुरे, हेतराम बारेवार, नरेश भुरे, गोंडराज भैरम, प्रशांत साखरवाडे, दीपमाला टेंभेकर, उर्मिला  धावडे, राजेश साठवणे, भीमराव डहाट, कामराज कुंभलकर, सुनील प्रजापती, भाऊराव बावनकर, अजय मलेवार, दिलीप गायधने, शिवशंकर कांबली, कोमल पारधी, रोशन दमाहे, दिगंबर शेंडे, हेमंत लिचडे, नामदेव मदनकर, रत्नाकर भोंगाडे, अविनाश धावडे, भूमिलाल हरिणखेडे, अर्जुन मदनकर, योगेंद्र चौधरी, वासुदेव वैध आदि उपस्थित थे.