MLA Rahangadale Andolan

Loading

तिरोड़ा. तहसील के अनेक किसानों ने विधायक विजय रहांगडाले के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया. किसानों के विभिन्न मांगों में धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को बारदाना उपलब्ध कराने, सातबारह ऑनलाइन करने, किसानों की समय पर धान खरीदी कर उचित मुआवजा देने, जिन किसानों की फसल का मावा, तुड़तुड़ा जैसी बीमारियों से नुकसान नहीं हुआ है ऐसे किसानों के धान खरीदी की सीमा प्रति एकड़ 23 क्विंटल करने, किसानों के खरीदी का पंजीयन लेटलतीफी से बचने शासन द्वारा करने, एकत्रित खातेदारों के सहमति पत्र की शर्त रद्द करने, खरीदी किए गए धान का 8 दिनों के भीतर भुगतान करने आदि मांगों का समावेश था.

सेस के नाम पर ज्यादा वसूली

रहांगडाले रहांगडाले ने आरोप लगाया कि सेस के नाम पर 2.500 किलो प्रति क्विंटल ज्यादा धान लिया जाता है, प्रति 40.600 किलो ग्राम का बोरे का हमाली तोलाई के नाम पर 10 रुपये प्रति बोरा किसानों से लेकर किसानों का शोषण किया जा रहा है.

रहांगडाले के अलावा नगराध्यक्ष सोनाली देशपांडे, कृउबास सभापति डा. चिंतामन रहांगडाले, पूर्व विधायक भजनदास वैद्य, उप सभापति विजय डिंकवार, रजनी सोयाम, माधुरी रहांगडाले, वसंत भगत, पिंटू रहांगडाले, तेजराम चव्हान, वाय. टी. कटरे, डा. बी. एस. रहांगडाले, विजय ज्ञानचंदानी, तुमेश्वरी रहांगडाले आदि उपस्थित थे.