महाराष्ट्र में बड़े युवा मतदाता (फ़ाइल फोटो)
महाराष्ट्र में बड़े युवा मतदाता (फ़ाइल फोटो)

    Loading

    • 7217 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद 

    गोंदिया. जिले की 348 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान के दिन रविवार 18 दिसंबर को 75 प्रश से अधिक मतदान हुआ है. इस दौरान छीट पुट घटनाओं को छोड दे तो कही भी बड़ी घटना नहीं घटी है. जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस विभाग ने तगड़ा बंदोबस्त किया था. इस चुनाव में दिव्यांग व वृध्द लोगों ने भी मतदान किया है. जिले के मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का उपयाग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है.

    इसमें 348 सरपंच पद के लिए 1007 उम्मीदवार व 3022 ग्रापं सदस्य पद के 6210 उम्मीदवार इस तरह कुल 7217 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. जिले में एक दिन पूर्व ही मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव सामग्री के साथ अलग अलग मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया था. जहां अधिकारियों ने व्यवस्था कर मतदान की प्रक्रिया शुरू की. जिले में सुबह 7.30 से 9.30 बजे के बीच 12.68 प्रश मतदान हुआ. इसके बाद 9.30 से 11.30 बजे के बीच 29.75 प्रश मतदान हुआ. जबकि 11.30 से 1.30 बजे के बीच आधे से अधिक याने 56.19 प्रश मतदान हुआ था. मतदान की प्रक्रिया शुरुआत में धीमी रही. क्योंकि रोज की अपेक्षा रविवार को सुबह ठंड भी अधिक देखी गई. 

    सालेकसा में 81 प्रश मतदान 

    जिले की नक्सलग्रस्त व अतिसंवेदनशील सालेकसा तहसील में 81 प्रश मतदान हुआ है. इसी तरह देवरी में 77.57 प्रश व सड़क अर्जुनी में 80 प्रश मतदान हुआ है. जिले की सड़क अर्जुनी तहसील अंतर्गत खोड सिवनी ग्राम पंचायत में 95 वर्ष की वृध्द महिला सकुबाई परशुरामकर ने मतदान किया. विधायक विजय रहांगडाले ने अपने मूल गांव खमारी के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयाग किया.  विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने सह परिवार बाम्हणी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. जिले में अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मतदान करने के लिए लंबी कतारे लगी दिखाई दी.