Omicron is spreading its feet: 20 infected again found in Maharashtra on the second day, the number reached 108
File Photo

    Loading

    • क्रियाशील  218

    गोंदिया. जिले में आखिरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है. कोरोना फिर जिले पैर पसारने लगा है. इस बीच जिले में 3 मरीज ओमिक्रान वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं.  कोराना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जहां विदेशों में  खलबली मची है, वहीं  अब इसने जिले में भी दस्तक देकर प्रशासन के साथ ही सामान्य नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है. 

    प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 3 ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए हैं. उसमें 1 पुरुष व 2 महिलाओं का समावेश है. इसमें एक मरीज का नमुना 16 दिसंबर 2021 को व अन्य 2 के नमुने 29 दिसंबर 2021 को जांच के लिए भेजे गए थे. इसमें से 2 मरीज गोंदिया तहसील व 1 सालेकसा तहसील का बताया गया है. 

    कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी से वृध्दि  हो रही है. 9 जनवरी को प्राप्त अहवाल में  72  पॉजिटिव मरीज पाए गए. एक दिन पहले 73 मरीज पाए गए थे. जिले में कोरोना से अब तक कुल 578 मरीजों ने जान गंवाई है. वहीं 8 क्रियाशील मरीज स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट‍्टी दे दी गई है.शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 41,502 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 40,547 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 173 से बढ़कर 218 हो गई है.

    इनमें गोंदिया तहसील के 175, तिरोड़ा तहसील के 7, गोरेगांव तहसील के 8, आमगांव तहसील के 31, सालेकसा तहसील के 6, देवरी तहसील व  सड़क अर्जुनी तहसील में 1-1 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 8 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना पीडितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 97.70 है, जबकि पीडित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.4 है. वहीं डब्लिंग रेट 2934.6 दिन है.

    बीते 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण ने पीछा नहीं छोड़ा है. इसके  कारण लाकडाउन व उसके अनलॉक प्रक्रिया के तहत जनजीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा था लेकिन इसी बीच नए वर्ष की शुरूआत में फिर से कोरोना संक्रमण व इसके नए वैरिएंट ओमिक्रान ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं.    

    कोरोना के बढ़ते संक्रमण, नए ओमिक्रोन वैरिएंट और  तीसरी लहर को देखते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और लोगों में व्याप्त अफवाह व भ्रम को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें बिना टीकाकरण वाले लाभार्थियों की गांव निहाय सूची तैयार की गई है और ग्राम पंचायत प्रशासन को यह सूची देकर ग्राम स्तर पर विजिट का नियोजन किया गया.

    स्वास्थ्य कर्मियों के गृह भेंट के दौरान टीकाकरण के कदम उठाए गए. अब तक 16 लाख 44 हजार 176 लाभार्थियों का  टीकाकरण किया गया. जिसमें 997218 नागरिकों को प्रथम व 720982 को दूसरा डोज लिया गया. वहीं 15 से 17 आयू वर्ग के 26411  का  टीकाकरण किया जा चुका है.