Representable Pic
Representable Pic

    Loading

    गोंदिया. राज्य शासन के कृषि पम्प बिजली कनेक्शन नीति-2020 से बकाया कृषि पम्प बिजली बिल कोरा करने का अवसर किसानों को मिला है. बकाया योजना अनुसार विभाग की ओर से निर्लेखन तथा विलंब आकार व ब्याज के सहूलियत के 15 हजार 96 करोड़ 66 लाख रुपए माफ किए गए हैं.

    अब चालू बिजली बिल व आने वाले मार्च 2022 तक सुधारित बकाया में 50 प्रश राशि का भुगतान करने पर राज्य के 44 लाख 50 हजार किसानों को करीब 15,353 करोड़ 88 लाख रु.की माफी मिलेगी. साथ ही बकाया बिजली बिल कोरा होगा.

    मिल रही 66 प्रश छूट

    कृषि पम्प बिजली कनेक्शन नीति में से कृषि पम्प बिजली बिल के बकाया मुक्ति के लिए कुल 66 प्रश छूट दी जा रही है. राज्य के 44 लाख 50 हजार 828 किसानों के पास सितंबर 2020 तक 45,804 करोड़ रुपए का मूल बकाया था. इसमें महावितरण कृषि पंप कनेक्शन नीति से कृषि पंप बिजली बिलों के बकाया के लिए लगभग 66 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

    सितंबर 2020 तक राज्य के 44 लाख 50 हजार 828 किसानों पर 45,804 करोड़ रुपए का बकाया था. इसमें महावितरण द्वारा उल्लेख किए 10,420 करोड़ 65 लाख व विलम्ब आकार व ब्याज में से 4,676 करोड़ 1 लाख रुपए की छूट ऐसी कुल 15,096 करोड़ 66 लाख रुपए की छूट दी.

    266 करोड़ की राशि का समायोजन

    बिजली बिलों की दुरुस्ती में 266 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि का समायोजन किया गया है. बकाया किसान मार्च 2022 तक वर्तमान बिजली बिल और 50 प्रतिशत बकाया का भुगतान करते हैं, तो शेष 50 प्रतिशत या 15,353.88 करोड़ रुपए माफ कर दिए जाएंगे. नागपुर प्रादेशिक विभाग में 9 लाख 2 हजार 282 किसानों के 2,504 करोड़ 73 लाख रुपए माफ किए गए.

    4,593 करोड़ 59 लाख रुपए के संशोधित बकाया में से 50 प्रतिशत राशि और यदि वर्तमान बिजली बिल का भुगतान किया जाता है, तो शेष 2,296 करोड़ 80 लाख रुपए का बकाया माफ कर दिया जाएगा.

    16.42 लाख किसानों ने लिया लाभ

    राज्य में अब तक 16 लाख 41 हजार 970 किसानों ने योजना में सहभाग दर्ज कराया है. उन्होंने वर्तमान बिजली बिल में 945.09 करोड़ रुपए और संशोधित बकाया में 769.56 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. योजना के तहत इन सभी किसानों के ब्याज और जुर्माने की माफी, आलेखन की छूट के साथ साथ बिजली बिल के समायोजन और 50 प्रतिशत बकाया राशि के लिए कुल 4,992.19 करोड़ रुपए माफ किए गए हैं.

    योजना का लाभ उठाकर प्रदेश के 3 लाख 50 हजार 338 किसानों ने अपने बिजली बिल का भुगतान कर दिया है. इन किसानों पर 1,020.65 करोड़ रुपए का संशोधित बकाया था. उन्होंने वर्तमान बिजली बिलों के 184.92 करोड़ रुपए और 510.42 करोड़ रुपए के 50 प्रतिशत बकाया का भुगतान किया और बिजली बिलों का भुगतान किया.