जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण बन रहे जर्जर मार्ग

    Loading

    गोंदिया. जिले में राष्ट्रीय महामार्ग, राज्य महामार्ग, जिप के रस्ते व नप के मार्ग है. इसमें लगभग 4 से 5 प्रश. मार्ग सीमेंट से बने हैं. इसके अलावा 18 प्रश. रस्ते गिट्टीकरण व 24 प्रश. मार्ग कच्चे है. इसमें सीमेंटीकरण से लेकर गिट्टीकरण होने तक के काल में मार्ग की दुर्दशा भयानक हो गई है. यहां के मार्ग गड्ढे में है या गड्ढे में मार्ग है यह देखना मुश्किल हो रहा है. गढ्डों के कारण महिलाएं काफी त्रस्त हो गई क्योंकि वे बड़ी मुश्किल से वाहन चलाते है. इसके अलावा बुजुर्ग भी गड्ढों से परेशान हो गए हैं.

    वहीं युवा वर्ग को तो कोई फर्क नहीं पड़ता वे बिंदास्त तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते है जिसके कारण वे दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं. जिले में राज्य शासन के सार्वजनिक बांधकाम, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, जिप नप द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य किया जाता है. इस जिले से राष्ट्रीय महामार्ग जुड़ा है. इसके साथ ही दो राष्ट्रीय महामार्ग है.  जिले में जिप का  5 हजार 781.61 किमी. का रास्ता है तथा नप के हद (सीमा) में 455 किमी. लंबाई का ऐसा कुल 7 हजार 865.90 किमी.का रास्ते का जाल फैला हुआ है.

    इसमें राष्ट्रीय महामार्ग के रास्ते का समावेश नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र में 4 से 5 प्रश. रास्ते सीमेंटीकरण, 53 प्रश. रास्ते डामरीकरण, 18 प्रश. रास्ते गिट्टीकरण किए हुए है. इसके अलावा 24 प्रश. रास्ते कच्चे हैं. इसमें लगभग 80 प्रश. रास्तों की स्थिति  खराब हो गई है. ग्रामों से जुडे जिप के रास्ते गड्ढों से पट गए है जिसके कारण आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

    कुछ दिन पूर्व साखरीटोला में घटित दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई थी. ऐसी अनेक घटना है जो गड्ढों के कारण हो रही है जिसमें कुछ लोग अपनी जान गवां बैठते है वहीं कुछ गंभीर घायल हो जाते हैं  लेकिन इस ओर जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. नागरिकों के अनुसार जनप्रतिनिधि अपने कार में बैठकर जाते है जिससे उन्हें गड्ढों का एहसास नहीं होता और होता भी है तो वे उसे चुनाव के समय हल करने का नागरिकों को केवल आश्वासन देते हैं  लेकिन आम नागरिक मालधक्का व सूर्याटोला आदि मार्ग से काफी परेशान हो गए है. शहर के नागरिक मार्ग बनने की राह देख रहे है.

    राष्ट्रीय महामार्ग दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण

    जिले से मुंबई, कोलकाता राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 53 (पुराना राष्ट्रीय मार्ग क्र.6), कोहमारा- गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 543, बालाघाट-गोंदिया-आमगांव-देवरी राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 553 ऐसे 3 राष्ट्रीय महामार्ग है. इन तीनों मार्गो की लंबाई 40 किमी., 113.6 किमी. व 95 किमी. है. इसमें राष्ट्रीय महामार्ग आमगांव-देवरी का सीमेंटीकरण व विस्तारीकरण का कार्य हो गया है. इसके साथ ही 10 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 का चौडाईकरण किया गया. गोरेगांव से गोंदिया का सीमेंटीकरण कार्य प्रगती   पर है. वहीं गोंदिया-आमगांव इस रास्ते का सीमेंटीकरण काम शुरू है. यह सभी राष्ट्रीय महामार्ग दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं.