साइकिल चलाकर फिट रहें: जिलाधीश गुंडे

    Loading

    गोंदिया. आज के तनावपूर्ण जीवन में हम अपनी फिटनेस और उचित आहार पर ध्यान देना भूल जाते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से फिट रहने के लिए व्यायाम, साइकिल चलाना और तैराकी जरूरी है.  विश्व साइकिल दिवस पर जिलाधीश नयना गुंडे ने साइकिल चलाने की दिनचर्या अपनाने की सलाह दी. नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने   साइकिल चालकों से संवाद साधा.  

    आजादी के अमृत महोत्सव व विश्व साइकिल दिवस पर नेहरू युवा केंद्र गोंदिया ने युवाओं के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया.  जिला क्रीडा संकुल से निकाली गई रैली को  गुंडे ने हरी झंडी दिखाई.  जिला क्रीडा अधिकारी घनश्याम राठौड़, जिला युवा अधिकारी श्रुति डोंगरे, भारत स्काउट गाइड के जिला संगठक चेतना ब्राम्हणकर, विशाल रेखारकर, साइकिल एसो. के गजेंद्र एन. फुंडे, नाजुक उइके और धर्मलाल धुवारे उपस्थित थे.

     रैली का आयोजन जिला प्रशासन, जिला क्रीडा कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाइड, साइकिल एसो., संडे साइकिलिंग ग्रुप, युवा एकता बहुउद्देशीय संगठन और स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय युवा मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इसमें स्वच्छ पर्यावरण, साइकिलिंग और फिटनेस के महत्व पर जोर दिया गया. समापन इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ. सफलतार्थ  ऋतुराज यादव, अंकुश गजभिये, पूनम दमाहे, मेघा मालडोंगरे, रवि सपटे, तोपेश सावरकर, अंकुश कोरे, भोजराज रहांगदाले, सिद्धार्थ अंबुले, विनेश पुंडे और मोहित पटले ने प्रयास किया. संचालन युवा अधिकारी श्रुति डोंगरे ने किया.