Election
Representational Pic

    Loading

    गोंदिया. देश के उपचुनाव में कांग्रेस को भारी सफलता मिली है. हमारी भूमिका भी स्वयंबल की है. जिससे आगामी चुनाव में पार्टी स्वयं बल पर लड़ेगी. उक्ताशय के उद्गार महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के युवा नेता अशोक गुप्ता के जन्म दिन पर जलाराम लॉन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में किया.

    विधायक अभिजीत वंजारी, सहसराम कोरोटे, बालाघाट जिले की किरनापुर विधायक हीना कावरे, पूर्व विधायक मधु भगत, जिला कांग्रेसाध्यक्ष  दिलीप बंसोड़, पी.जी.कटरे, डा.एन.डी.किरसान, महिला जिलाध्यक्ष उषा शहारे,  रत्नदीप दहीवले, जीतेश राणे, जीतेंद्र कटरे, अमित भालेराव, पप्पु पटले, चुनेश पटले, राधेलाल पटले, विमल कटरे, वंदना काले, उषा मेंढे आदि उपस्थित थे.

    पटोले ने आगे कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार की नीति जवाबदार है. पेट्रोल की कीमत 60 रु. कम होनी चाहिए थी. ऐसी हमारी मांग है. पेट्रोल डीजल के माध्यम से मोदी सरकार सर्वसामान्य को लूटने में लगी है. इस मौसम में धान को 700 रु. बोनस देने के लिए राज्य सरकार को बाध्य करेंगे.  उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की.

    जिलाध्यक्ष ने पदभार संभाला

    इस सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए पुर्व विधायक दिलीप बंसोड़ को पदभार सौंपा. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष डा. नामदेवराव किरसान को गढ़चिरोली जिला प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसी तरह गोंदिया जिला कार्याध्यक्ष के रूप में अशोक गुप्ता को दायित्व सौंपा गया है. इसके पूर्व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बालाघाट टी पाईंट से  मोटर साइकिल रैली निकाली जो शहर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची.