Gujarat Rajya Sabha Election: Two BTP MLAs decide not to vote on their demands

    Loading

    गोंदिया. जिप व पंस चुनाव में नागरिकों के पिछड़ा वर्ग की आरक्षित रखी गई सीटों पर खुले प्रवर्ग से चुनाव लेने के आदेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए जाने से राज्य चुनाव आयोग ने स्थगित जगहों के लिए सुधारित चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है और 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव की मतगणना भी आगे बढ़ा दी गई है.

    सुधारित कार्यक्रम के अनुसार ओबीसियों की स्थगित सीटों के लिए 18 जनवरी 2022 को मतदान कराए जाएंगे और एकत्रित मतगणना 19 जनवरी को कराई जाएगी. पिछड़ा वर्ग की आरक्षित जगह पर चुनाव लेने पर न्यायालय ने स्थगिती दी थी जिससे जिले की 10 जिप व 20 पंस सीटों का चुनाव स्थगित रखा गया था. अब यह चुनाव खुले प्रवर्ग के उम्मीदवारों के लिए लिया जा रहा है.

    इसके लिए आरक्षित ड्रा 23 दिसंबर को होगा. जिसके लिए विस्तारपूर्वक चुनाव कार्यक्रम रखा गया है. जिलाधीश ने सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग आरक्षण ड्रा सूचना 20 दिसंबर 2021 को प्रकाशित करना है, 23 दिसंबर 2021 को जिलाधीश ने जिप की सर्व साधारण प्रवर्गों की महिलाओं का आरक्षण ड्रा निकालना व तहसीलदार द्वारा पंस की निर्वाचक गणों के लिए सर्वसाधारण प्रवर्ग की महिलाओं का आरक्षण ड्रा निकालना है.

    24 दिसंबर 2021 को जिलाधीश द्वारा चुनाव विभाग/निर्वाचक गण के आरक्षण की सुधारित अधिसूचना शासन राजपत्र में प्रसिद्ध करना है. चुनाव तारीखों की जानकारी व चुनाव कार्यक्रम जिलाधीश द्वारा प्रसारित करने की तारीख बुधवार 29 दिसंबर 2021 है. संकेत स्थल पर भरे गए नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन अधिकारियों द्वारा स्वीकारने की समय सीमा बुधवार 29 दिसंबर 2021 सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक व सोमवार 3 जनवरी 2022 को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी. ध्यान रहे 2 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

    4 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच कर उन पर निर्णय दिया जाएगा. जांच पश्चात शीघ्र ही वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी. नाम निर्देशन पत्र स्वीकार करना अथवा उसे नामंजूर करने के निर्णय के खिलाफ जिला न्यायाधीश के पास अपील करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2022 रहेगी. जिला न्यायाधीश को उक्त अपील पर 10 जनवरी तक अपना निर्णय देना होगा.

    जिलाधीश के निर्णय पश्चात वैध उम्मीदवारों की सूची 10 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी. जहां नाम निर्देशन पत्रों पर आपत्ती नहीं दर्शाई गई है वहां 10 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 12 जनवरी 2022 को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जहां आपत्ती है वहां के उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

    10 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे के बाद जिन स्थानों पर आपत्ती नहीं है वहां उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे और जहां आपत्ती है वहां 12 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची व चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. मतदान की तिथि 18 जनवरी 2022 सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगी. मतों की गणना 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी.  जिसमें 21 दिसंबर की मतगणना को भी शामिल किया जाएगा. 24 जनवरी 2022 तक चुनाव में विजयी हुए सभी सदस्यों के नाम प्रकाशित किए जाएंगे.