Mumbai Murder
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    गोंदिया. जिला मुख्यालय वाले गोंदिया शहर में पुन: हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. इसमें रामनगर पुलिस स्टेशन अधिक संवेदनशील क्षेत्र बन गया है. इसी पुलिस स्टेशन अंतर्गत अंगुर बगीचा मार्ग पर टेंभरे किराना दूकान के समीप खाली प्लॉट पर कटंगीटोला निवासी रोहित उर्फ राहुल उर्फ अंडा डायमंड डोंगरे (18) की 28 मार्च की रात में कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई.

    इस घटना के बाद मृतक रात भर वहीं पड़ा रहा लेकिन सुबह 7 बजे वह मृतावस्था में व बाजू में कुल्हाड़ी पड़ी देखकर लोग दंग रह गए. इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों की वहां भीड़ जमा होने लगी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे सिविल ड्रेस पर ही घटना स्थल पर पहुंच गए.

    उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने, जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़, रामनगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक संजयकुमार सोने सहित अन्य पुलिस कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे.  प्रकरण में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अंगुर बगीचा निवासी दुर्गेश लक्ष्मण विठ्ठले (26), विशाल हरिभाउ बढ़ेकर (25) व कटंगीटोला निवासी योगेश उर्फ शेरु मारोती बोरकर (27) का समावेश है. बताया जा रहा है कि दो तीन दिन पूर्व ही मृतक रोहित ने दुर्गेश विठ्ठले व विशाल बढ़ेकर के साथ मारपीट की थी. जिससे तीनों  ने उस घटना का बदला लेने के लिए योजना बनाई.

    घटना के पूर्व तीनों आरोपी 27 मार्च को शाम 7 बजे मृतक के साथ परिसर में घुमते दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्होंने 28 मार्च की रात को पूर्व योजना अनुसार खाली प्लॉट पर ले जाकर उसके सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. मृतक की मां कविता डायमंड डोंगरे (45) की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच थानेदार देवीदास कठाडे के मार्गदर्शन में एपीआई संजयकुमार सोनेकर कर रहे हैं.