यावल में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया सत्याग्रह आंदोलन

    Loading

    यावल : तालुका कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस (Congress) कमेटी की ओर से मोदी सरकार (Modi Government) की ईडी (ED) जांच के विरोध (Protest) में आंदोलन (Agitation) किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों की जमकर आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार विरोधियों की आवाज कुचलने सरकारी यंत्रणा का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेस ने ईडी, सीबीआई कार्यवाही के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया। 

    शिरीष दादा चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

    यवल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों, सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्यों और कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की ओर से धरना दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर थे कि हम ईडी की कार्यवाही से घबराते नहीं है। लोकप्रिय विधायक शिरीष दादा चौधरी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और ईडी के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की। 

    बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता

    इस दौरान प्रभाकर अप्पा सोनवणे, हाजी शब्बीर खान, आर. जिला नाना पाटिल, शेखर बापू पाटिल, नगर अध्यक्ष कादिर खान, चंद्रकला ताई इंगले, पार्षद कलीम खान, पार्षद सैयद यूनुस, सतीश अबा पाटिल, पार्षद रसूल शेठ, पार्षद शेख असलम, पार्षद शेख रियाज, पार्षद समीर खान, पार्षद मनोहर सोनवणे, पार्षद शेख जाकिर, अमोल भिरुद, कोरपावली सरपंच विलास अदकामोल, उपसरपंच मुक्तर पटेल, डॉ. योगेश पल्वे, मारुल सरपंच सैयद असद, वढोडा सरपंच संदीप सोनवणे, पूर्व सरपंच जलील पटेल, दहीगांव सरपंच अजय अडकमोल, शिरसाड सरपंच दीपक इंगळे, कीनगावखु सरपंच, भूषण पाटील, कीनगावबु सरपंच संजय पाटील, आदिवासी नेते आमद, तडवी गुरुजी, विकी पाटील, डॉ. पालवे, उमेश जावळे, फैझान शाह, रहेमान खाटीक, शेख अझहर, पिरन तडवी, इम्रान पहेलवान, विक्की गजरे, आशफक शाह, सुपडू तडवी, नईम भाई, शेख सकलेन, लीलाधर सोनवणे, निसार भाई, अमर कोळी, सर्फराज शाह, चेतन सोनवणे, करीम मेंबर, रशीद मन्यार, वासिम शेख, असिफ शेख, महिंद्रा सोनवणे, विनोद सोनवणे, आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।