जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से रुका अल्पसंख्यक क्षेत्रों का विकास: विधायक फारूक शाह

    Loading

    धुलिया : विधायक फारूक शाह (MLA Farooq Shah) ने वार्ड नं. 19 महानगरपालिका क्षेत्र (Municipal Corporation Area) में मूलभूत सुविधाओं की विकास योजना अंतर्गत सुल्तानिया मदरसा समूह संख्या के बगल में 31 जामचामाला तक सड़क का निर्माण कार्य (Construction Works) का शुभारंभ किया है। इस निर्माण पर 24 लाख की लागत से शुरू हुआ है।  

    इस उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक शाह ने कहा कि अल्पसंख्यक क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अल्पसंख्यक क्षेत्रों का विकास रुका विधायक शाह है। सड़क, सीवर, पानी की पाइप लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कॉलोनियों और बस्तियों में सड़क नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधायक फारूक शाह ने उन सभी चीजों का अध्ययन उन इलाकों में किया जहां सड़कें नहीं हैं। सीवरेज नहीं है, पाइप लाइन नहीं है, उन इलाके में धन उपलब्ध कराकर काम की योजना बनाई है।

    निर्माण कार्य में 24 लाख रुपए की राशि प्रदान की

    वार्ड नंबर 19 सुल्तानिया मदरसा के बगल में ब्लॉक नंबर 31, जामचा माला तक सड़क खराब स्थिति में थी। इस क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक फारूक शाह को ज्ञापन देकर मांग की थी कि यह सड़क खराब है और मानसून के दौरान नागरिकों को काफी परेशानी होती है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक फारूक शाह ने वार्ड नंबर 19 सुल्तानिया मदरसा से ग्रुप नंबर 31 जामचा माला तक सड़क का निर्माण कार्य कराने के लिए 24 लाख रुपए की राशि प्रदान की।  इसका उद्घाटन विधायक फारूक शाह ने किया। इस बार इस क्षेत्र के नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया।

    इस मौके पर छोटू हाजी शाह, जिला अध्यक्ष नासिर पठान, नगर अध्यक्ष मुक्तर अंसारी, जिला अध्यक्ष डॉ. दीपश्री नाइक, फातिमा अंसारी, पार्षद सईद बेग, पार्षद गनी डॉलर, पार्षद अमीर पठान, पूर्व पार्षद साबिर सैयद, साजिद साई, निजाम सैयद, आसिफ मुल्ला, आसिफ शाह, रफीक शाह पठान, यूसुफ पापा सर, निसार अंसारी, मौलवी शकील, वसीम मंसूरी, शोएब मुल्ला, हलीम समसुद्दीन, खालिद अंसारी, रियाज शाह, रफीक काजी, फैसल अंसारी, मजीद पठान, फिरोज शाह, सऊद सरदार, इब्राहिम पठान, शाहिद शाह, सलमान खान, फहीम अंसारी, प्यारेलाल पिंजारी, नूरुद्दीन पिंजारी, राशिद खान, नजीर पटेल, अजहर सैयद, समीर शेख, सलीम पिंजारी, अजीज शेख, हनीफ बेग, जुबेर शेख, शकीला अंसारी, फरजाना शाह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष मौलाना मोबिन साहब थे। सड़क का काम शुरू होते ही क्षेत्र के नागरिकों ने फारूक शाह को ना अभिनंदन देकर धन्यवाद दिया।